प्रदेस भर के गेस्ट टीचरों ने सरकार की ट्रांसफर नीति के खिलाफ सीएम आवास पर भरी हुंकार

0
222
There was a hue and cry at the CM's residence against the government's transfer policy.
There was a hue and cry at the CM's residence against the government's transfer policy.

इशिका ठाकुर,करनाल:

हरियाणा भर के गेस्ट टीचर ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में करनाल में हुए इकट्ठा सेक्टर 12 पार्क से करनाल की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास प्रेम नगर में पहुंचे पुलिस ने बैरिकेडिंग कर घर से थोड़ी दूर रोका गेस्ट टीचर ‌यहां पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई है वहीं पर धरने पर बैठ गए हैं और उनका कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हम यहां पर ही डटे रहेंगे ।

There was a hue and cry at the CM's residence against the government's transfer policy.
There was a hue and cry at the CM’s residence against the government’s transfer policy.

उनका कहना है कि किसी की ट्रांसफर पंचकूला से मेवात और कोई सरसा से यमुनानगर इन सभी मुद्दों को लेकर हम यहां पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हम यहीं पर डटे रहेंगे।

हरियाणा गेस्ट टीचरों की एक पॉलिसी थी जिसके खिलाफ कोई भी नियमित अध्यापक नहीं आ सकता था यह ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह पॉलिसी बनाई गई थी। लेकिन इस पॉलिसी के विपरीत में गेस्ट टीचरों की ट्रांसफर कर दी अतिथि अतिथि अध्यापकों के लिए खोला गया और 10 10 जिले मांगे गए और उसमें गृह जिला भी मांगा गया लेकिन किसी को भी गृह जिला नहीं दिया गया इसके विपरीत 400 सो किलोमीटर दूर ट्रांसफर कर दी इसी के विरोध में हम प्रदर्शन कर रहे हैं। और तब तक यही डटे रहेंगे पॉलिसी वापस नहीं होती ,हम राजा के द्वार में बैठे हैं चाहे वह हमें फांसी तोड़े जा मारे कुछ भी करें जब तक हमारी पॉलिसी गृह क्षेत्र की नहीं बनाई जाती तब तक हम यही डटे रहेंगे।

ये भी पढ़ें :अपहरण कर मारपीट करने और शराब के ठेके पर सेल्समैन से पैसे छीनने के मामले में दोनों आरोपित गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : हकेवि के दो विद्यार्थियों का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु चयन

Connect With Us: Twitter Facebook