पानीपत जिले के इसराना कस्बे में पेड़ की टहनी काटने पर दो पक्षों में विवाद. ताबड़तोड़ 6 हवाई फायर किए

0
374
पानीपत जिले के इसराना कस्बे में पेड़ की टहनी काटने पर दो पक्षों में विवाद. ताबड़तोड़ 6 हवाई फायर किए
पानीपत जिले के इसराना कस्बे में पेड़ की टहनी काटने पर दो पक्षों में विवाद. ताबड़तोड़ 6 हवाई फायर किए
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जिले के इसराना कस्बे के गांव बांध में पीपल के पेड़ की टहनी काटने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष से युवक ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ 6 हवाई फायर कर दिए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को पिस्तौल समेत काबू किया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

ताबड़तोड़ 6 गोलियां चला कर पूरी मैगजीन खाली कर दी

इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में मुकेश कुमार ने बताया कि वह गांव बांध का रहने वाला है। सोमवार सुबह 7 बजे वह अपने प्लाट में जा रहा था। रास्ते में प्रदीप के मकान के सामने से जब वह गुजर रहा था तो प्रदीप ने उससे गाली-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। मुकेश ने बताया कि उसने भाईचारा बनाए रखने के लिए मामले में चुप्पी साध ली। वहां से खेत का काम करने चल दिया। आरोपी घर गया और पिस्तौल लेकर आया। उसने उसे फिर रास्ते में रोक लिया और अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। आरोपी ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ 6 गोलियां चला कर पूरी मैगजीन खाली कर दी। गनीमत रही कि मुकेश इस वारदात के दौरान बच गया।

 

 

पानीपत जिले के इसराना कस्बे में पेड़ की टहनी काटने पर दो पक्षों में विवाद. ताबड़तोड़ 6 हवाई फायर किए
पानीपत जिले के इसराना कस्बे में पेड़ की टहनी काटने पर दो पक्षों में विवाद. ताबड़तोड़ 6 हवाई फायर किए

पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही किया काबू

मुकेश ने समय रहते वारदात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को पिस्तौल सहित मौके पर ही काबू कर लिया। मुकेश ने पुलिस को यह भी कहा है कि जिस पिस्तौल से प्रदीप ने वारदात को अंजाम दिया है, उसकी भी जांच करवाई जानी चाहिए कि आखिर वह उसके पिता के नाम पर भी है या नहीं।

टहनी काटने पर हुआ विवाद

पुलिस जांच में सामने आया कि पूरा विवाद एक पेड़ की टहनी काटने को लेकर हुआ है। दरअसल आरोपी प्रदीप के खेत के साथ प्लाट पर एक पीपल का पेड़ है। आते-जाते कंबाइन और ट्रैक्टर को अक्सर उस पेड़ के एक बड़ी टहनी से दिक्कत पैदा होती थी। टहनी को मुकेश, प्रमोद और पद्म ने काट दिया था। इसी को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।