डीएस ढेसी को किया सम्मानित
इसके अलावा हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलटरी कमीशन के चेयरमैन डीएस ढेसी को इस मीटिंग में सम्मानित किया गया। ढेसी की एचईआरसी के चेयरमैन बनने के बाद यह पहली मीटिंग थी। फोरम आॅफ रेगुलेटर की मीटिंग में नवनियुक्त चेयरमैन का वेलकम किया जाता है। सम्मेलन में राज्यों की बिजली वितरण कंपनियों की आर्थिक स्थिति पर गहन मंथन हुआ। अक्षय और पवन ऊर्जा को कैसे बढ़ाया जाए, ओपन एक्सेस, घरेलू और कृषि क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए टेरिफ पॉलिसी सहित एवरेज पावर पर्चेज कॉस्ट जैसे पॉवर सेक्टर के विषयों पर चर्चा हुई। जिन राज्यों ने इन विषयों पर बेहतर काम किया है तो उनकी तरफ से इस मीटिंग में विशेष व्याख्यान दिया गया।
इसके अलावा फोरम आॅफ रेगुलटर्स की 68वीं मीटिंग जो कि नई दिल्ली में हुई थी, उसके मिनटस की पुष्टिकरण भी इस दौरान की गई। यह भी तय हुआ कि फॉर की 70वीं मीटिंग रांची (झारखंड) में होगी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.