Panipat SP Ajit Singh Shekhawat : बीते वर्ष महिला विरुद्ध अपराध में 29.70 प्रतिशत की आई कमी

0
229
Panipat SP Ajit Singh Shekhawat
Panipat SP Ajit Singh Shekhawat
  • महिला विरुद्ध अपराध पर अंकुश लगा सुरक्षित माहौल प्रदान करना प्राथमिकता : एसपी अजीत सिंह शेखावत

 

Aaj Samaj (आज समाज),Panipat SP Ajit Singh Shekhawat,पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पानीपत में जागरूकता अभियान के तहत पुलिस की दुर्गा शक्ति की टीम द्वारा कॉलोनी, गांव व स्कूल, कॉलेज में छात्राओं को गुड टच, बैड टच सहित महिला विरुद्ध अपराध की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर में 86 हॉट स्पॉट प्वाइंट चिन्हित कर वहां पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप जिला में महिला विरुद्ध अपराध में वर्ष 2022 की तुलना में 2023 में 29.70 प्रतिशत की कमी देखी गई है।

 

वर्ष 2023 में 575 मामले सामने आए

आकड़ों पर जहर डाले तो जिला में वर्ष 2022 के दौरान छेड़छाड़ के 186 मामले सामने आए थे 2023 में 105 मामले आए है। दुष्कर्म के वर्ष 2022 में 108 मामले सामने आए थे 2023 में 100 मामले आए है। पॉक्सो एक्ट के वर्ष 2022 में 134 मामले आए थे 2023 में 129 मामले आए है। इसी प्रकार दहेज प्रताड़ना के वर्ष 2022 में 384 मामले सामने आए थे 2023 में 224 मामले सामने आए है। वर्ष 2022 के दौरान महिला विरूध अपराध के कुल 807 मामले सामने आए थे वही वर्ष 2023 में 575 मामले सामने आए है।

 

सेल द्वारा पीड़ित को फोन कर प्रतिदिन फिडबैक लिया जा रहा है

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि महिला विरुद्ध अपराध को प्राथमिकता से लेते हुए अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष कदम उठाए गए है। सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्जों को विशेष रूप से निर्देश दिए गए हैं कि वे महिला विरुद्ध अपराध की शिकायत मिलने पर त्वरित कानूनी कार्रवाई अमल में लाए। इसका फिडबैक लेने के लिए कंट्रोल रूम में अलग से फिडबैक सेल बनाकर महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। सेल द्वारा पीड़ित को फोन कर प्रतिदिन फिडबैक लिया जा रहा है।

 

दुर्गा शक्ति टीम द्वारा कॉलोनियों व स्कूल, कॉलेज में छात्राओं को किया जा रहा जागरूक

महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर आशा व माडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रेखा द्वारा अपनी टीम के साथ प्रतिदिन, कॉलोनियों व स्कूल, कॉलेज में जाकर छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराध के बारे सजग कर जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही दुर्गा शक्ति की टीम स्कूल, कॉलेज व हॉट स्पॉट स्थानों पर निरंतर गश्त कर शरारती व असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है। शहर में 86 हॉट स्पॉट प्वाइंट चिन्हित कर वहां पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

 

घरेलू हिंसा की सूचना पर घर पहुंच रही दुर्गा शक्ति की टीम

डायल 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर पीड़ित की हर संभव सहायता व सुनवाई कर रही है। जिला में दुर्गा शक्ति की टीम द्वारा इन कॉल में से घरेलू हिंसा के मामलों में एक सप्ताह के दौरान प्रत्येक पीड़ित को फोन कर फीडबैक लिया जा रहा है। बीते वर्ष घरेलू हिंसा से संबंधित 1794 फोन कॉल प्राप्त हुए। बात करने के पश्चात दुर्गा शक्ति की टीम 60 पीड़ितों के घर पहुंची जिनमें से 42 पीड़ितों की संबंधित थाना में शिकायत दिलवाकर अभियोग दर्ज करवाएं।

 

महिलाओं के मोबाइल में दुर्गा शक्ति ऐप इंस्टॉल करवाया जा रहा

दुर्गा शक्ति टीम द्वारा महिलाओं, छात्राओं के मोबाइल में दुर्गा शक्ति ऐप इंस्टॉल करवाकर ऑपरेट करने बारे बताया जा रहा है। यदि कोई भी व्यक्ति गलत व्यवहार करता है तो बेझिझक पुलिस को शिकायत दें। इसके लिए उन्हें कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। युवतियों को बस अपने मोबाइल से “दुर्गा शक्ति” ऐप का प्रयोग करना है। इसके चंद मिनट बाद पुलिस की टीम उनके पास होगी। इस ऐप की विशेष बात यह है कि इस पर रजिस्ट्रेशन के बाद पूरे प्रदेश में महिला कहीं भी यदि अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है तो इसमें दिए गए लाल बटन का प्रयोग कीजिए, जल्द से जल्द डीएसआरएएफ के सबसे नजदीकी प्वाइंट से आपको सहायता पहुंचाई जाएगी। इसके अतिरिक्त महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 या डायल 112 पर भी कॉल कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें  : D C Monica Gupta: जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए डीसी ने की गोशालाओं के संचालकों के साथ बैठक

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook