नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
दक्षिणी हरियाणा में पाले से हुए नुकसान की जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिया जाए ताकि किसानों को इस विकट स्थिति में बचाया जा सके l

यह कहना है पवन दौगंली भारतीय का जो पाले से हुए नुकसान पर विशेष गिरदावरी करवा कर मुआवजे की मांग कर रहे थे l पवन दौगंली ने बताया कि पिछले हफ्ते दक्षिणी हरियाणा के नांगल चौधरी, निजामपुर, गोद बलाहा, नारनौल, कनीना, महेंद्रगढ़, दादरी, भिवानी, हिसार आदि में पाले के कहर से सरसों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई तथा चना, गेहूं व सब्जी की फसलों में भी बड़ा नुकसान हुआ है l

पाले के रूप में किसानों पर पड़ा भारी संकट

उन्होंने कहा कि नांगल चौधरी, नारनौल आदि ब्लॉक के किसान पिछले दिनो नारनौल जिला मुख्यालय पर विशेष गिरदावरी करवाने तथा मुआवजा देने की मांग को लेकर उपायुक्त महोदय को ज्ञापन दे चुके हैं तथा गोद बलावा गांव के आसपास के किसान मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर उपायुक्त महोदय से मिलकर विशेष गिरदावरी करवाने व मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर आने की योजना बना रहे हैं l किसान चैनसुख, वेद प्रकाश शर्मा, राम खिलारी, सत्यवीर आदि ने बताया कि इस बार पाले के रूप में किसानों पर भारी संकट आ पड़ा है l

पीड़ित किसानों को राहत पहुंचाना सरकार का काम

अत: हमारी मुख्यमंत्री जी से मांग है कि वे तुरंत गिरदावरी करवाने का आदेश देकर पीड़ित किसानों को ₹ 50,000 प्रति एकड़ मुआवजा देकर किसानो को राहत पहुंचाने का कार्य करें l वहीं किसान सत्यवीर ने बताया कि अगर सरकार मंगलवार तक गिरदावरी का आदेश नहीं देती है तो गोद बलावा गांव के आसपास के किसान मंगलवार को जिला उपायुक्त को मांग पत्र सौंपेंगे l उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों को राहत पहुंचाना सरकार का काम है l सरकार जल्दी से जल्दी किसानों को राहत पहुंचाने का कार्य करें l

ये भी पढ़ें : बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली का काम कर रहे लड़के की करंट लगने हुई मौत

ये भी पढ़ें :  साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी

Connect With Us: Twitter Facebook