PALWAL NEWS : शिकायतों के समाधान कराने में न बरती जाए कोताही : SP चन्द्र मोहन

0
156
PALWAL NEWS (AAJ SAMAAJ) भगत सिंह तेवतिया :  प्रदेश सरकार की ओर से आमजन की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से प्रत्येक कार्य दिवस पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों के प्रयास सफल होते नजर आ रहे हैं। वीरवार को जिला सचिवालय के सभागार में लगाए समाधान शिविर में जिला पुलिस कप्तान चंद्र मोहन व एसडीएम नरेंद्र कुमार व सीटीएम अप्रतिम सिंह ने आमजन की शिकायतें सुनते हुए उनका समाधान करवाया।
एसपी चंद्र मोहन ने बताया कि वीरवार को लगाए समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित आई शिकायतों में से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। इनमें ज्यादातर शिकायतें पेंशन, परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित आई थी। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की शिकायतों का समाधान संबंतिध अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर त्वरित करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजन करवाया जा रहा है। नागरिक अपनी शिकायतों को लेकर समाधान शिविरों में निरंतर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ नागरिकों की शिकायतों के समाधान की दिशा में कार्य कर रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहते हैं, जोकि त्वरित कार्यवाही करते हुए नागरिकों की समस्याओं का निवारण करवा रहे हैं