Amritsar News : कतर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी न हो : एसजीपीसी

0
149
कतर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी न हो : एसजीपीसी
कतर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी न हो : एसजीपीसी

Amritsar News (आज समाज), अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दोहा, कतर में स्थानीय पुलिस द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दो स्वरूपों को कब्जे में लेकर थाना में रखने का सख्त नोटिस लिया है। कतर पुलिस के इस तरह के अशोभनीय कार्य की निंदा करते हुए एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की इस तरह से बेअदबी करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र और विदेश मंत्रालय जल्द से जल्द इस विषय में कठोर कदम उठाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों स्वरूपों को दोहा के थाना से लेकर, पास के किसी गुरुद्वारा में सुशोभित किया जाए।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब हमारे लिए सर्वोच्च : एसजीपीसी

धामी ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब का सम्मान सिख समुदाय के लिए सबसे ऊपर है और पुलिस द्वारा गुरु साहिब के स्वरूपों को अपनी कस्टडी में रखना बड़ा अपमान है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। यह मामला हाल ही में ब्रिटिश सिख संगठन भाई घन्हैया ह्यूमेनिटेरियन एड द्वारा जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के ध्यान में लाया गया था। जिन्होंने एसजीपीसी को इस मामले का हल निकाले के आदेश दिए हैं। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार द्वारा दिए गए आदेश के कारण एसजीपीसी ने भारत के विदेश मंत्री और कतर के दोहा में भारतीय राजदूत को पत्र भी लिखा है।