प्रवीण वालिया, करनाल:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को धमकी देने की कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों से प्रदेश में आपसी भाई चारा खराब होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह मामला भारत के स्वतंत्रता दिवस के साथ जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही इससे भाई चारा खराब ना हो इस तरह का प्रबंध हरियाणा प्रदेश वासियों को करना चाहिए। उन्होंने कहा यही प्रयास प्रदेश का माहौल खराब करने का भी हो सकता है। इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।