अंग्रेजी पढेंगे छात्र, निगम के हरेक वार्ड में होगा एक अंग्रेजी माध्यम का स्कूल 

0
256
There shall be one English medium school in each ward of the Corporation
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली नगर निगम अपने स्कूलों में बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। इसके लिए एमसीडी के शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन देने की योजना तैयार की है। इस योजना का सबसे अहम हिस्सा सभी बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कराना है। इसके लिए एमसीडी ने तय किया है कि अब से हर एक वार्ड में उनका एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल होगा और हर एक स्कूल में कम से कम एक सेक्शन में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होगी।

बच्चों के भविष्य को बेहतर आकार देने के लिए योजना पर काम शुरू

एमसीडी ने अपने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को बेहतर आकार देने के लिए इस योजना पर काम शुरू किया है। उम्मीद है आने वाले समय में भारी सख्या में एमसीडी स्कूलों के बच्चे सशक्त बनकर समाज में उभरते नजर आएंगे।
लेकिन मौजूदा समय इन बच्चों के आत्मविश्वास को मजबूत करने की बहुत आवश्यकता है। एमसीडी ने बच्चों को नियमित रूप से स्कूलों में पढ़ने आने के लिए इनकी काउंसलिंग करना प्रारंभ किया है। साथ ही स्कूल आने वाले सभी बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने का निर्णय लिया है। एमसीडी के पास अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने के लिए पर्याप्त शिक्षक मौजूद हैं। अधिकारियों के मुुतबिक ऐसेमें बच्चों के लिए शिक्षा विभाग अंग्रेजी माध्यम की टेक्स्ट बुक बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। स्कूल खुलने के बाद स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू होगी|