आज सुबह 11 बजे शुरू होगी बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्रवाई
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू होगी। इससे पहले गत दिवस राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा हुई। उसके बाद प्रश्नकाल और शून्यकाल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस हुई। वहीं आज की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने के आसार है। विपक्ष सीएजी की रिपोर्ट को लेकर सरकार को घेर सकता है।
कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा और मंत्री महिपाल ढांडा में हुई बहस
रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा और मंत्री महिपाल ढांडा आमने-सामने हो गए। बत्रा ने कहा- मेरी विधानसभा में जोहड़ (तालाब) में कब्जा हो गया। माफिया ने यह सरकारी जमीन कब्जाई है। मंत्री ढांडा ने इस पर जवाब दिया, जिसके बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा खड़े हुए और कहा कि सही जवाब दो। इसके बाद सीएम नायब सैनी खड़े हो गए। उन्होंने कहा- ये वक्फ बोर्ड की जमीन है। मंत्री ढांडा ने कहा- क्या बत्रा के पास इस जमीन से संबंधित कोई पत्रावली है, जिसमें जोहड़ का जिक्र हो?
मेवात विकास बोर्ड को लेकर आफताब अहमद ने सरकार को घेरा
नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मेवात विकास बोर्ड का गठन जिस उद्देश्य से किया गया था, उस पर कोई काम नहीं हो रहा। सरकार के जवाब से मैं दुखी हूं। 2024-25 में बोर्ड के द्वारा विकास कार्यों पर मात्र 6.11 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इस पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने विधायक के आंकड़ों पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि सरकार 14 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च कर चुकी है। इसे लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी।
बड़ौली गैंगरेप केस पर हुआ हंगामा
कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर गैंगरेप के आरोप पर नोटिस की बात कही। इसको लेकर सदन में सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच हंगामा शुरू हो गया। मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि कृष्ण हुड्डा आज दुनिया में नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता का भतीजा एमएलए होटल में ड्रग्स बेचता पकड़ा था। इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा सदन में जो मौजूद न हो, उसके बारे में चर्चा न हो तो बेहतर है।
हुड्डा ने बजट पढ़ने के लिए मांगी छुट्टी
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट पढ़ने के लिए 18 मार्च को छुट्टी की मांग की। उन्होंने कहा कि 17 मार्च को दोपहर 2 बजे बजट पेश होगा। उसके अगले दिन 18 मार्च को सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। इस दौरान किसी भी विधायक को बजट पढ़ने का मौका नहीं मिल पाएगा। इस पर स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बताया कि सारी तैयारियां हो चुकी हैं, इसलिए अब आगे की कार्यवाही में ही इस पर कुछ फैसला किया जाएगा।
हरियाणा को 1103 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान
हरियाणा की पिछली भाजपा-जननायक जनता पार्टी गठबंधन सरकार में 1103 करोड़ 94 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। वित्तीय वर्ष 2021-22 की रिपोर्ट में बिक्री कर, राज्य उत्पाद शुल्क, स्टैंप शुल्क और पंजीकरण फीस में यह हानि हुई है। 104 यूनिट के 2,552 मामलों की जांच में यह गड़बड़ी सामने आई। 1077 मामलों में 643.07 करोड़ रुपए की कमियां खुद विभागों ने स्वीकार की हैं। कंप्ट्रोलर एंड आॅडिटर जनरल आफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा है कि सरकार में राजस्व से जुड़े ऐसे कई फैसले लिए गए, जिससे सरकार को नुकसान उठाना पड़ा।
टैक्स फ्री कर दी गईं कुछ चीजें
इसमें कुछ चीजें टैक्स फ्री कर दी गईं। अवैध शराब की पेनल्टी नहीं वसूली गई। प्राइवेट फर्मों को रजिस्ट्री में 3 करोड़ की छूट दी गई। इसके अलावा गलत रेट से रजिस्ट्री करने की वजह से भी करोड़ों का नुकसान हुआ। सीएजी के महालेखाकार ने यह भी कहा है कि सरकार का लेनदेन के नियमों पर पर्याप्त नियंत्रण नहीं रहा। इस वजह से निर्धारित सीमा से अधिक ग्रेच्युटी का भुगतान, दोहरी पेंशन निकासी और एलटीसी की दोहरी निकासी के मामले भी सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : सफल रहा डीटीसी बसों में किराये में छूट का ट्रायल