पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, 4 से 6 जनवरी तक बरसात के आसार
धूप अच्छी तरह न निकलने के कारण तापमान में आ रही गिरावट
Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : नए साल की शुरुआज राजधानी दिल्ली समेत समस्त उत्तर भारत ने कंपकंपाती ठंड के साथ की है। ठंडी हवाओं के बीच आसमान में बादल छाने से धूप पिछले दो दिन से सही तरह से नहीं निकल पाई। धूप के न निकल पाने व ठंडी हवाओं के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने यह संभावना जताई है कि जल्द ही उत्तर पश्चिम भारत में एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जिससे पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, मैदानों में भी 4 से 6 जनवरी तक बारिश हो सकती है।
उत्तर भारत के ज्यादात्तर हिस्से शीत लहर की चपेट में आए
पिछले दिनों सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में एकदम से ठंड का प्रकोप बढ़ गया। 23-24 दिसंबर तक जहां दिन का तापमान 23 डिग्री से ज्यादा चल रहा थाा वहीं अब यह 16 से 17 डिग्री के बीच है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्से मंगलवार को भी कड़ाके की ठंड की चपेट में रहे।
राजधानी में प्रदूषण बढ़ा, एक्यूआई 283
राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ ही प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है। कुछ दिन साफ हवा में सांस लेने के बाद मंगलवार को दिल्लीवासियों को फिर से खराब हवा में रहना पड़ा। मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दिन में 4 बजे 283 दर्ज किया गया। नए साल के जश्न के कारण बुधवार व गुरुवार को इसके और भी ज्यादा खराब स्तर को छूने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : Delhi BJP News : लोगों को धोखे का शिकार बना रहे केजरीवाल: बीजेपी
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : आज और कल दिल्ली वासियों को सताएगी सर्दी