Haryana News: हरियाणा में डीसी रेट की नौकरियों में पारदर्शिता नहीं, एसडीओ ने पूरे परिवार को नौकरी पर रखा: हरेंद्र सिंह रामरतन

0
198
Haryana News: हरियाणा में डीसी रेट की नौकरियों में पारदर्शिता नहीं, एसडीओ ने पूरे परिवार को नौकरी पर रखा: हरेंद्र सिंह रामरतन
Haryana News: हरियाणा में डीसी रेट की नौकरियों में पारदर्शिता नहीं, एसडीओ ने पूरे परिवार को नौकरी पर रखा: हरेंद्र सिंह रामरतन

भाजपा विधायक ने ग्रीवेंसेज कमेटी की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के समक्ष उठाया मुद्दा
स्वास्थ मंत्री ने दिए मामले की जांच के आदेश
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में डीसी रेट (कांट्रैक्ट) पर नौकरियों में पारदर्शिता का आभाव है। अफसर अपने चहेते लोगों को नौकरी पर रख रहे है। जिस कारण अन्य लोगों को रोजगार की तलाश में भटकना पड़ रहा है। यह कहना है भाजपा के होडल से विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन का।

गत दिवस पलवल में हुई ग्रीवेंसेज कमेटी की बैठक में भाजपा विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के समक्ष यह मुद्दा उठाया। विधायक के इस बयान से स्वास्थ्य मंत्री आरती राव व बैठक में मौजूद अन्य लोग हैरान रह गए। स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए, जिस पर जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच करने के आदेश दे दिए।

पब्लिक हेल्थ के एसडीओ ने अपनी वाइफ और भाई को नौकरी पर रखा

होडल से भाजपा के विधायक हरेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि मेरे ब्लॉक में पब्लिक हेल्थ का एसडीओ है, जिसने अपने पूरे परिवार को कांट्रैक्ट पर विभाग में नौकरी पर लगाया हुआ है। एसडीओ ने अपनी वाइफ और भाई के नाम तक लिस्ट में चढ़ाए हुए हैं। इनमें से नौकरी करने कोई नहीं आता, बस घर बैठे वेतन लिया जा रहा है। विधायक ने आगे कहा कि इस तरह के अधिकारियों की बदौलत सही कैंडिडेट्स को नौकरी नहीं मिल रही है। ऐसा कोई एक अधिकारी नहीं कर रहा, बल्कि सभी विभागों में अधिकारी कर रहे हैं।

मंत्री ने ने एडीसी को सौंपी जांच

विधायक हरेंद्र रामरतन ने जब इस मुद्दे को बैठक में उठाया तो स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने वहां मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश दे डाले। एडीसी को मामले की जांच सौंपी गई।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में आज बारिश और आंधी का अलर्ट