नई दिल्ली। महाराष्ट्र में इस समय कोरोना संक्रमण चरम पर है। लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हैऔर महाराष्ट्रकोरोना संक्रमित मरीजोंके मामले में देश में सबसेपहले नंबर पर है। महाराष्टÑ सरकार कोरोना को नियंत्रित करने की जुगत में लगी है इस बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन में खटपट की खबरें आ रहीं हैं। ‘महा विकास अघाड़ी’ मेंशामिल एनसीपी के चीफ शरद पवार की अचानक महाराष्ट्र के राज्यपाल सेमुलाकात से गठबंधन में अनबन की खबर को हवा मिली। राज्यपाल से मुलाकात के बाद शरद पवार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने उनके आवास मातोश्री भी पहुंचेथे। इसके बाद कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने भी महाराष्टÑ को लेकर बयान दिया था कि वह सरकार में एक सहयोगी की तरह हैं। फैसले करने का अधिकार हमारे पास न हीं है। जिसके बाद महाराष्टÑ सरकार में शामिल दलों के बीच सबकुछ ठीक न होने के कयास लगाए जा रहे थे। इन सभी उठापटक के बीच महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर नाना पटोले ने कहा है कि राज्य में किसी भी तरह की राजनीतिक इमरजेंसी के हालात नहीं उत्पन्न हुए हैं और ना ही वर्तमान सरकार को कोई खतरा है। उन्होंने कहा कि मीडिया में जो कुछ भी महाराष्ट्र की सियासत को लेकर बताया जा रहा है, ऐसा कुछ भी नहीं है। इस समय हम कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। केंद्र सरकार की हर गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी को पटोले ने बताया कि गठबंधन की सरकार को सामंजस्य बिठाना पड़ता है। इस समय राज्य में किसी भी तरह की इमरजेंसी के हालात नहीं है। हो सकता है कि वे कोरोना के मुद्दे पर आपस में चर्चा कर रहे होंगे। मैं उनकी कैबिनेट का हिस्सा नहीं हूं, इसलिए मुझे इस बारे में विशेष जानकारी नहीं है।