There is no such study that children are affected more in the third wave: AIIMS Director Randeep Guleria: ऐसी कोई स्टडी नहीं कि तीसरी लहर में बच्चोंपर ज्यादा असर- एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया

0
313

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी वेब मेंदेश मेंलाखोंलोगों को अपनी चपेट में लिया और हजारोंको इसके कारण अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि अब जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आएगी जिससे बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में बच्चोंपर असर होने की बात को एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने खारिज किया है। रणदीप गुलेरिया ने जानकारी दी कि किसी भारतीय या ग्लोबल स्टडी मेंयह नहीं कहा गया है कि अगली लहर बच्चों के लिए ज्यादा असर डालेगी। यहां तक कि दूसरी लहर में भी जो बच्चे संक्रमित हुए, उनमें मामूली लक्षण ही थे। इसके अलावा कुछ और बीमारियों के चलते उनकी गंभीरता बढ़ गई थी। एम्स के निदेशक ने राहत की उम्मीद बंधाते हुए कहा कि मैं नहीं मानता कि भविष्य में भी बच्चों पर कोरोना का कोई गंभीर असर होगा।