(Kurukshetra News) लाडवा। एसोसिएशन ऑफ़ ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स हरियाणा के तत्वाधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय मास रेसलिंग व बेल्ट रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में जिला कुरुक्षेत्र की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती। एसोसिएशन के महासचिव सतविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय चैंपियनशिप में जिला कुरुक्षेत्र की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती। वहीँ जिला करनाल दूसरे नंबर और जिला चरखी दादरी तीसरे नंबर पर रहा। प्रतियोगिता के समापन समारोह पर भाजपा नेता पार्षद व एसोसिएशन के चेयरमैन अमित खुराना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान राकेश खुराना ने की और एसोसिएशन के पी आर ओ अमित सिंघल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अमित धारीवाल ने मुख्य अतिथि व आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया

एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अमित धारीवाल ने मुख्य अतिथि व आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि अमित खुराना ने विजेताओं को पदक पहना कर सम्मानित करते हुए कहा कि लाडवा में प्रदेश स्तरीय खेलों का आयोजन करना वास्तव में सराहनीय है और इसके लिए आयोजन कमेटी के सदस्य बधाई के पात्र हैं। एसोसिएशन की तरफ से मुख्य अतिथि व कार्यक्रम अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा सभी विजेताओं को पदक देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर राजेश वर्मा, विशाल मित्तल, गोलडी मदान, अमन चोपड़ा, देवेंदर, मनीष शर्मा, भारत मंढ़ाण, प्रिंस, मनीष कश्यप व अनूप के साथ साथ आयोजन समिति के सदस्य सहित प्रतिभागी, प्रशिक्षक, टीम प्रबंधक व अभिभावक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Fusion पर 10 प्रतिशत की छूट, ऐसे उठाएं लाभ

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा महिला विकास निगम का स्टॉल कर रहा है घरेलू उत्पादों की बिक्री