पटना। बिहार में अगले वर्ष विधान सभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन बिहार की सियासत अभी से गरमाने लगी है। कभी एनडीए में टूट की बात हो रही है तो कभी महागठबंधन में अलगाव में। एनडीए में तकरार की अफवाह के बीच जदयू की तरफ से साफ किया गया कि किसी भी तरह की परेशानी या तकरार एनडीए गठबंधन में नहीं है। विपक्ष की ओर से केवल यह सब अफवाह फैलाई जा रही है। इस बीच जदयू के नेता और बिहार सरकार में सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए में कोई दरार नहीं है, बल्कि करार है। जदयू नेता नीरज कुमार ने एनडीए में दरार की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी बात सोचने वालों के पेट में दर्द होता रहेगा। कुछ लोगों के दिमाग में फितूर चलता रहता है। बिहार की जनता ने लोकसभा की 39 सीटों पर हमें जिताया है। नीतीश कुमार ने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है। जिसे लेकर हम सिर उठाकर हर चुनाव में समाज में जाते हैं। पटना में प्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सभी बेचैन आत्मा हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है।