There is no question of NRC in Bihar- Nitish Kumar: बिहार में एनआरसी का सवाल ही नहीं- नितीश कुमार

0
287

पटना। बिहार विधानसभा में आज संविधान के 126वें संशोधन विधेयक, 2019 पर चर्चा हुई। नितीश कुमार ने कहा कि विधानसभा में एसटी/एससी के आरक्षण को 10 साल बढ़ाने के विधेयेक का समर्थक करने के लिए सबका धन्यवाद किया। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का नाम लिए बगैर कहा कि हम तो उस राय के आदमी हैं कि राय भिन्न है तो चर्चा होनी चाहिए। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एनआरसी का सवाल नहीं है। इस पर कोई चर्चा नहीं है। उन्होंने इसी के साथ यह भी कहा कि जाति के आधार पर जनगणना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सन 1930 में जाति के आधार पर जनगणना हुई थी। फिर से जाति आधारित जनगणना होना ही चाहिए। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों की राय है उसे केन्द्र सरकार को भी बताएंगे।