There is no question of my going to the inauguration of Kartarpur Corridor – Captain Amarinder Singh: करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में मेरे जाने का सवाल ही नहीं उठता-कैप्टन अमरिंदर सिंह

0
265

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर कार्यक्रम में पाकिस्तान जाने का सवाल ही नहीं उठता। समाचार एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में ना मैं जाऊंगा और ऐसा सोचता हूं कि इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल नहीं होंगे। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की ओर से करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन के लिए डा.ॅ मनमोहन सिंह को न्यौता दिए जाने की बात चल रही थी। गौरतलब है कि करतारपुर कॉरिडोर सिखों सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। यहां सिखों के धर्मगुरु गुरुनानक देव ने अपनी जिंदगी के 17 साल 7 महीने 9 दिन यहां गुजारे थे। परिवार के साथ वे यहीं बस गए थे और उनके माता पिता का देहांत भी यहीं हुआ था। सिख श्रद्धालु भारत की सीमा से अब तक दृरबीन के माध्यम से इसका दर्शन करते थे। अब पाकिस्तान की ओर से करतारपुर कॉरिडोर भारतीय श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है। यहां पर भारत से 5000 सिख यात्री के आगमन के लिए केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रतिदिन 5000 भारतीय श्रद्धालु यहां जाकर दर्शन कर सकेंगे।