Haryana Assembly Election: हरियाणा में चुनाव तारीख बदलने के आसार नहीं

0
157
हरियाणा में चुनाव तारीख बदलने के आसार नहीं
हरियाणा में चुनाव तारीख बदलने के आसार नहीं

Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव के आसार नहीं है। राज्य के मुख्य चुनाव आयोग के अधिकारी ने 1 अक्टूबर को चुनाव से संबंधित तैयारियां करने के आदेश दिए हैं। भाजपा ने चुनाव आयोग के समक्ष मतदान डेट से पहले और बाद में छुट्टियों का हवाला देते हुए बदलाव की मांग की। भाजपा ने तर्क दिया था कि लंबी छुट्टियों के कारण लोग घूमने जा सकते हैं। ऐसे में मतदान प्रतिशत कम रह सकता है। इनेलो ने भी इसका समर्थन किया। चुनाव की तारीख बदलने की मांग पर चुनाव आयोग पहले बैठक भी कर चुका है। आयोग ने अपनी बैठक में कहा था कि वह इस मुद्दे पर प्रदेश की अन्य पार्टियों की भी राय जानना चाहता है। अगर सभी पार्टियां इस पर सहमत होती हैं तो बदलाव किया जा सकता है। जहां तक कम मतदान की बात है तो इसका असर सभी पार्टियों पर पड़ेगा।

चुनाव संबंधी कार्य सुचारु रूप से किए जाएं

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने 1 अक्टूबर 2024 को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के इस महापर्व में अपने विभागों के चुनाव संबंधी कार्यों को सुचारू रूप से पूरा किया जाए। विभाग यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग द्वारा चुनाव प्रबंधन से संबंधित प्रत्येक कार्य तत्परता व सही ढंग से किया जाए। मतदान केंद्रों पर विभाग द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं का उचित प्रबंधन हो।

राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहें अधिकारी

पंकज अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों से खुद को दूर रखने के भी निर्देश दिए। जैसे कि राजनीतिक दलों का प्रचार-प्रसार, बूथ एजेंट, चुनाव एजेंट व मतगणना एजेंट बनना आदि।हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव के आसार नहीं है। राज्य के मुख्य चुनाव आयोग के अधिकारी ने 1 अक्टूबर को चुनाव से संबंधित तैयारियां करने के आदेश दिए हैं।