There is no point blaming the previous government, accountability should be fixed – Sachin Pilot: पिछली सरकार को दोष देने का कोई मतलब नहीं,जवाबदेही तय होनी चाहिए-सचिन पायलट

0
240

 नई दिल्ली। राजस्थान के कोटा में लगातार बच्चों की मौत हो रही है। अब तक बच्चों की मौत का आंकड़ा 107 पहुंच चुका है। इस पर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कोटा में बच्चों की मौत पर बयान दिया कि मुझे लगता है कि इस पर हमारी प्रतिक्रिया अधिक संवेदनशील हो सकती थी। 13 महीने तक सत्ता में रहने के बाद मुझे लगता है कि इसके लिए पिछली सरकार को दोष देने का कोई मतलब नहीं है। जवाबदेही तय होनी चाहिए। बता दें कि कोटा जिले के जेके लोन अस्पताल में दिसंबर के महीने से लेकर अब तक 107 शिशुओं की मौत हो चुकी है। हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि यहां 2018 में 1,005 शिशुओं की मौत हुई थी और 2019 में उससे कम मौतें हुई हैं। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से भी सक्रीयता दिखाई गई और कोटा अस्पताल में एक टीम भेजी गई है। विशेषज्ञों का एक उच्चस्तरीय दल कोटा पहुंचकर इलाज में मदद कर रहा है। केन्द्र सरकार ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए राजस्थान सरकार को अतिरिक्त मदद का आश्वासन भी दिया है। हालांकि मंत्रियों के स्वागत के लिए अस्पताल में ग्रीन कारपेट और रंगाई पोताई कराई जाने से  अस्पताल प्रशासन की आलोचना भी हुई।