संभावित प्रभावित व्यक्तियों के इलाज के लिए की तैयारियों का लिया जायजा
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़। एचएमपीवी वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश सरकार ने इस वायरस से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किए हुए हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हम सदैव तैयार हैं। यह कहना है प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह का जो पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में एचएमपीवी वायरस संभावित प्रभावित व्यक्तियों के इलाज के लिए की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि वायरस की टेस्टिंग सुविधा राजिंदरा अस्पताल समेत पूरे राज्य में उपलब्ध है और यहां लाइफ सपोर्ट इमरजेंसी स्वाइन फ्लू वार्ड में 20 बैड और 5 नंबर वार्ड में 30 बैड समेत 20 वेंटिलेटर तैयार है। डॉ. बलबीर सिंह, मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. राजन सिंगला, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, राजिंदरा अस्पताल डॉ. गिरीश साहनी और डॉ. आरपीएस सिबिया समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यह वायरस एक साधारण फ्लू जैसा
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि यह वायरस कोरोना जैसा वायरस नहीं है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह आम सर्दी-जुकाम की तरह फ्लू जैसा वायरस है। इससे हल्का बुखार और खांसी होती है, जो एक सप्ताह के भीतर अपने आप ठीक हो जाती है और खतरनाक नहीं होती है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने इस वायरस के इलाज के लिए पूरे पंजाब में तैयारी की है।
डॉ. बलबीर ने कहा कि पंजाब में इस वायरस का कोई केस नहीं आया है। इसके बावजूद भारत सरकार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठनों के निदेर्शों का पालन करते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी से राबता किया गया है। वहीं राज्य के सभी सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और वह खुद सुबह-शाम स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक