Delhi Pollution News : प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली को राहत के नहीं आसार

0
137
Delhi Pollution News : प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली को राहत के नहीं आसार
Delhi Pollution News : प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली को राहत के नहीं आसार

ग्रैप-4 लागू होने के बाद सुधर एक्यूआई लेकिन अभी भी बेहद खराब

Delhi Pollution News (आज समाज), नई दिल्ली : पिछले करीब एक माह से गंभीर प्रदूषण के बीच गैस चैंबर में तबदील हुई राजधानी के लोगों के लिए अभी राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जो हवाएं फिलहाल चल रहीं हैं उनसे न तो बारिश की उम्मीद है और न ही धुंध और धुंआ छटने की। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्लीवासियों को फिलहाल इसी माहौल में रहना पड़ेगा।

भरतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशाओं की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 6 किलोमीटर प्रतिघंटे रही। बृहस्पतिवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान है। हवा की गति 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेगी। शुक्रवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलेगी। ऐसे में हवा की चाल 6 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। वहीं, शनिवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलेगी। हवा की चाल 6 किलोमीटर प्रतिघंटे रहेगी। इस दौरान घने से घना कोहरा छाने का अनुमान है। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने का अनुमान हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News: दिल्ली में सांसों पर संकट, कृत्रिम बारिश की मांग

लोगों को हो रही परेशानी

दूसरी तरफ पिछले एक सप्ताह से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ज्यादा बना हुआ है। इससे एक तरफ जहां बच्चों व सांस रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं लोगों के सीने में जलन, सांस लेने में तकलीफ और ज्यादा देर तक खुले में रहने से आंखों में भी चुभन हो रही है। बुधवार को लगातार सातवें दिन हवा खतरनाक श्रेणी में दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 419 रहा, जोकि गंभीर श्रेणी में है।

इसमें बुधवार के मुकाबले 41 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई। एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे प्रदूषित दर्ज की गई। देश में दिल्ली तीसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूवार्नुमान है कि बृहस्पतिवार को भी हवा गंभीर श्रेणी में बरकरार रह सकती है। वहीं, सुबह के समय धुंध के साथ स्मॉग छाए रहने की आशंका है।

पर्यावरण मंत्री कर चुके कृत्रिम बारिश की मांग

दिल्ली में बनी धुंए और कोहरे की परत को हटाने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय लगातार कृत्रिम बारिश कराने की मांग केंद्र सरकार से कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस गंभीर संकट के समय केंद्र सरकार सहयोग नहीं कर रही और उनके बार-बार लिखे पत्र का कोई जवाब नहीं दे रही।

ये भी पढ़ें : Latest Delhi News : 29 नवंबर से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का सत्र

ये भी पढ़ें : Delhi Political News : गहलोत के इस्तीफे के पीछे भाजपा का षड्यंत्र : संजय सिंह