जिला में अब कोई कोरोना का एक्टिव केस नहीं There Is No Active Case Of Corona In District Now

0
356
There Is No Active Case Of Corona In District Now

मनोज वर्मा, कैथल:
There Is No Active Case Of Corona In District Now : डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि, मंगलवार को कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है। जबकि 1 व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है।

Read Also : Farmers Protest in CM City: सीएम सीटी की सड़कों पर उतरे किसान

There Is No Active Case Of Corona In District Now

अब जिला में कोरोना संक्रमण का कोई केस एक्टिव नहीं है, लेकिन सावधानी अब भी जरूरी है। आम जन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें।

Read Also: Indian Red Cross Society Health, Cooperation and Service: समाज सेवा से बढक़र कोई सेवा नहीं: बलजीत कौर

सभी होम आइसोलेशन में रिकवर

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि जिले में 14 हजार 223 कोरोना के मरीजों में से 13 हजार 852 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.3 प्रतिशत, पॉजिटिव रेट 3.19 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 2.6 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 12309 व्यक्तियों में से सभी 12309 ठीक हो चुके हैं। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि, जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है।

Read Also : Tehsildar Arrested in Bribery Case रिश्वत मामले में आरोपी तहसीलदार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

सभी लोग टीकाकरण अवश्य कराएं

डीसी ने जिला वासियों से अपील की है कि, जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि, जिले मेंं अब तक 16 लाख 79 हजार 922 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 8 लाख 92 हजार 697 व्यक्तियों को पहली डोज, 7 लाख 81 हजार 525 व्यक्तियों को दूसरी डोज तथा 5700 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।

अब तक का आंकड़ा

इनमें 15 हजार 443 हैल्थ केयर वर्कर्स, 11 हजार 910 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 3073, 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 83 हजार 974, 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख 222 व्यक्ति तथा 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 15 हजार 716, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 49 हजार 584 व्यक्ति शामिल हैं। मंगलवार को 2141 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 947, 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 103, 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 728 व्यक्ति तथा 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 215, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 148 व्यक्ति शामिल हैं। (There Is No Active Case Of Corona In District Now)