Sangrur Political News : बीजेपी की सदस्यता के लिए लोगों में भारी उत्साह

0
123
बीजेपी की सदस्यता के लिए लोगों में भारी उत्साह
बीजेपी की सदस्यता के लिए लोगों में भारी उत्साह
Sangrur Political News (आज समाज), संगरूर : बुढलाडा विधानसभा के हलका संयोजक एवं जिला महासचिव सूबेदार भोला और भीखी मंडल अध्यक्ष रोबिन जिंदल ने बुढलाडा विधानसभा विस्तारक शंकर बांसल से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा के प्रति रुझान क्षेत्र पहले से बेहतर हैं। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी भाजपा की सदस्यता को लेकर काफी उत्साह है।
उन्होंने कहा कि भाजपा में समाज के हर वर्ग को उचित सम्मान मिल रहा है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी से लड़ने के लिए काम कर रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए जो पैसा भेजा गया था, उसका असर गांव-गांव में देखने को मिल रहा है, जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान केवल विकास का ढोल पीट रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ भीखी मंडल के अध्यक्ष रॉबिन जिंदल भी मौजूद रहे।