कहा, दिल्ली सरकार ने अभी तक अपना कोई वादा पूरा नहीं किया
Delhi News Today (आज समाज), नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से कांग्रेस और भाजपा पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए दोनों राजनीतिक पार्टियों पर तंज कसा है। केजरीवालने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही देश के शहीदों का अपमान कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते हुए सीएम कार्यालय से शहीद भगत सिंह और बीआर अंबेडकर की तस्वीर हटाकर उन्होंने अपने नेताओं की तस्वीरें लगा दीं।
केजरीवाल ने कहा, ‘हम इंतजार कर रहे थे कि भाजपा महिलाओं को 2500 रुपये देने का एलान करे, लेकिन उन्होंने भगत सिंह और बाबा साहब की तस्वीरें हटाकर पहले अपने नेताओं की तस्वीरें लगा दीं। जब हमने इन दोनों की तस्वीरें लगाईं तो कांग्रेस ने विरोध किया कि गांधी जी की तस्वीर नहीं लगाई गई, लेकिन जब भाजपा ने इन दोनों की तस्वीरें हटाईं तो कांग्रेस ने कुछ नहीं कहा। इन दोनों (भाजपा और कांग्रेस) के बीच मिलीभगत है।’
मुझे जेल से चिट्ठी लिखने पर दिया गया नोटिस
केजरीवाल ने कहा कि भगत सिंह जी जब जेल में थे तो वो जो चिट्ठी लिखते थे, उसमें अंग्रेजों के खिलाफ बातें लिखी होती थी लेकिन फिर भी अंग्रेज उन चिट्ठियों को उनके परिवार और दोस्तों तक पहुंचाते थे। लेकिन जब मैंने छॠ साहब को जेल से चिठ्ठी लिखी तो मुझे नोटिस दे दिया गया कि आपकी चिट्ठी लिखने की हिम्मत कैसे हुई?
शहीदों के सपनों को पूरा करने की राह पर चल रही आप
गोपाल राय ने कहा कि जिन क्रांतिकारियों ने आजादी के लिए फांसी के फंदे को चूमा था, उनके सपनों को पूरा नहीं किया जा सका इसलिए आम आदमी पार्टी की स्थापना हुई और आप उनके सपनों को पूरा करने के लिए उनकी विचारधारा पर चल रही है। गोपाल राय ने कहा कि शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में काम कर रही है।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : विरोधी पार्टियों की आवाज दबा रही भाजपा : मान
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में 5.2 किलो हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार