MLA Mahipal Dhanda Was Given Ministerial Post In Haryana Government : विधायक महिपाल ढांडा को हरियाणा सरकार में मंत्री पद दिए जाने पर ख़ुशी का माहौल

0
194
MLA Mahipal Dhanda Was Given Ministerial Post In Haryana Government
Aaj Samaj (आज समाज),MLA Mahipal Dhanda Was Given Ministerial Post In Haryana Government,पानीपत : पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा को हरियाणा सरकार में मंत्री पद दिए जाने का समाचार सुनते ही जिला पानीपत के सभी विकास खंडों के ग्रामीण और शहर वासियों ने जगह-जगह लड्डू बांट कर खुशी मनाई। उल्लेखनीय है कि बहुत लंबे समय के अंतराल के बाद पानीपत जिला को हरियाणा सरकार में मंत्री का स्थान मिला है। पानीपत जिला के गांव सिवाह में महिला सरपंच सुनीता आर्या और आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल पानीपत के प्रधान रणदीप आर्य ने गांव में लड्डू बांटकर खुशी मनाई प्रधान रणदीप आर्य ने कहा कि लोकतंत्र में जनता और सरकार के बीच कोई सीमा रेखा नहीं होती। विधायक महिपाल डांडा ने इसी सिद्धांत पर चलते हुए अपने घर के द्वारा 24 घंटे जनता के लिए खुले रखे हैं। जिसके कारण उनकी लोकप्रियता की चर्चा पूरे हरियाणा में हो रही है और आज उनकी लोकप्रियता का ही इनाम है कि इन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। रणदीप आर्य ने कहा कि अब किसान और कैमरा वर्ग की समस्याओं का समाधान और तेजी से होगा वही विकास कार्यों को भी विशेष गति मिलेगी।
Connect With Us: Twitter Facebook