Delhi News : दिल्ली में डर का माहौल, खामोश हैं गृृह मंत्री : केजरीवाल

0
143
Delhi News : दिल्ली में डर का माहौल, खामोश हैं गृृह मंत्री : केजरीवाल
Delhi News : दिल्ली में डर का माहौल, खामोश हैं गृृह मंत्री : केजरीवाल

कहा, सरेआम लोगों के घरों और दुकानों पर फायरिंग करके फिरौती मांगी जा रही

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से देश के गृह मंत्री पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली हमारे देश की राजधानी है लेकिन यहां पर पिछले कुछ समय से अपराधियों का बोलबाला हो गया है। अपराधियों को सुरक्षा एजेंसियों का खौफ नहीं रहा और वे दिनदहाड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने में भी गुरेज नहीं कर रहे।

दिल्ली के पूर्व सीएम ने अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या किसी ने सोचा था दिल्ली में एक दिन इतनी ज्यादा खौफनाक स्थिति बन जाएगी। आज दिल्ली में हर तरफ डर और असुरक्षा का माहौल है। गली-मोहल्लों में गोलियां चल रही हैं, व्यापारियों को धमकियां दी जा रही हैं, सरे आम हत्याएं हो रही हैं। केजरीवाल ने लिखा कि अमित शाह ने दिल्ली की कानून व्यवस्था का मजाक बनाकर रख दिया है। केजरीवाल ने कहा कि आज शाम को नांगलोई में ऐसे दो परिवारों से मिलने जा रहा हूं। एक परिवार की दुकान पर दिन-दहाड़े गोलियां चली थीं। दूसरे परिवार से फोन पर करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी गई और ये सब पूरी दिल्ली में हो रहा है।

आप वोटरों की काटी जा रही वोट : सीएम

आतिशी ने कहा, अब आॅफिसों से एईआरओ-बीएलओ को आदेश दिए जा रहे हैं। उन्हें एक वोटर लिस्ट दी जा रही है, जिसमें से आम आदमी पार्टी के वोटरों के नाम हैं और उन्हें वोटर लिस्ट से काटना है। मेरी सभी एईआरओ-बीएलओ से अपील है कि यदि किसी भी अधिकारी द्वारा उन पर ऐसा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है तो उसकी रिकॉर्डिंग कर मुझे भेजे। लोकतंत्र की हत्या के इनके षड्यंत्र का पदार्फाश करें, ताकि इन अधिकारियों पर सख्त कारवाई की जा सकें।

इस दौरान दिल्ली सीएम आतिशी ने कहा हमने स्कूल अच्छे कर दिए तो आप का दिल्ली मॉडल देशभर में सराहा जाता है। दिल्ली मॉडल पर दूसरे राज्यों की सरकारें काम कर रही हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है। मगर भाजपा ने आप को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आप हम सभी संकल्प लेते हैं कि हम फरवरी में होने जा रहे चुनाव में फिर से केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाएंगे।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : हमारा सफर संघर्ष और चुनौती की कहानी : केजरीवाल

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना