Delhi Assembly Session Live : दिल्ली विधानसभा में आज भी हंगामे की उम्मीद

0
85
Delhi Assembly Session Live : दिल्ली विधानसभा में आज भी हंगामे की उम्मीद
Delhi Assembly Session Live : दिल्ली विधानसभा में आज भी हंगामे की उम्मीद

सत्ता पक्ष कैग रिपोर्ट के आधार पर विपक्ष को घेरने की तैयारी में तो विपक्ष भी करेगा विरोध

Delhi Assembly Session Live (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के साथ ही आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में ही भाजपा ने कैग की 14 लंबित रिपोर्ट भी विधानसभा पेश की हैं। जिसमें आम आदमी पार्टी की सरकार के समय की कई खामियां सामने आ गई हैं। आज विधानसभा सत्र का तीसरा दिन है और उम्मीद जताई जा रही है कि आज भी सत्र हंगामेदार रहेगा। एक तरफ जहां भाजपा कैग रिपोर्ट के आधार पर आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश करेगी तो वहीं आम आदमी पार्टी भी कैग रिपोर्ट का विरोध करेगी जिससे एक बार फिर से हंगामे की स्थिति बन सकती है।

आज मोहन बिष्ट बन सकते हैं उपाध्यक्ष

इसी बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखेंगी। विधानसभा की कार्यसूची में कहा गया है कि दूसरा प्रस्ताव विधायक अनिल कुमार शर्मा प्रस्तावित करेंगे। भाजपा विधायक गजेंद्र सिंह यादव इसका समर्थन करेंगे। इसके बाद सदन के सदस्य बतौर उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट को चुनेंगे। दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को दिल्ली में शराब के नियमन और आपूर्ति पर भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के आॅडिट की रिपोर्ट पर चर्चा होगी। सत्र से पहले भाजपा विधायक बैठक कर सकते है ताकि कैसे सदन का सुचारू संचालन किया जा सके।

अभी कई रिपोर्ट सदन में रखी जानी शेष

आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रदर्शन पर अभी 13 रिपोर्ट लंबित है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट, शीशमहल समेत कई विभागों का आॅडिट सीएजी ने किया है। भाजपा की रणनीति है कि एक-एक कर आॅडिट रिपोर्ट सदन में रखकर आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार की पोल खोली जाए। इसका पहला मजमून आबकारी विभाग पर आई आॅडिट रिपोर्ट में देखने को मिला।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather : दिल्ली में आज हल्की बारिश की संभावना