Today Weather Update : राजधानी में आज से दो दिन बारिश के आसार

0
82
Today Weather Update : राजधानी में आज से दो दिन बारिश के आसार
Today Weather Update : राजधानी में आज से दो दिन बारिश के आसार

उत्तर भारत के इन राज्यों में भी बदलेगा मौसम का मिजाज

Today Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : पिछले करीब एक पखवाड़े से सामान्य से अधिक तापमान से जूझ रही देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य प्रमुख राज्यों के लिए राहत की खबर है। पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी के बाद मैदानी हिस्सों में भी मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अुनसार राजधानी में सोमवार से दो दिन तक हल्की बारिश के आसार हैं। ऐसे में ठंड वापस आ सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इस बदलाव का कारण जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी बताया है।

आज भी छाया रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, असम और मेघालय के विभिन्न इलाकों में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। वहीं, मंगलवार को कोहरे से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो दिनों में राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। इस दौरान पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान लूणकरणसर में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम ने साथ न दिया तो सताएगी गर्मी

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आने वाले दिनों में उत्तर भारत के राज्यों में बारिश नहीं होती तो आने वाले दिनों में गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। ज्ञात रहे कि वर्ष 2025 के पहले महीने में ही मौसम ने यू टर्न लेते लोगों को गर्मी का अहसास दिला दिया था। 20 जनवरी के बाद तापमान लगातार सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जाता रहा। जिसके बाद इसने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस दौरान कुछ पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय जरूर हुए लेकिन बारिश नहीं हुई। यदि 10 फरवरी तक अच्छी बारिश नहीं होती है तो गर्मी फिर से लोगों को परेशान कर सकती है। तापमान में वृद्धि होगी और गर्मी के लंबे सीजन की शुरुआत हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : Today Breaking News : ट्रंप से मुलाकात के लिए अमेरिका पहुंचे इस्राइल के प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव मतदान को दो दिन शेष