Haryana Weather : हरियाणा में 8 सितंबर तक बनी बारिश की संभावना; देखें मौसम का ताजा पूर्वानुमान

0
284
हरियाणा में 8 सितंबर तक बनी बारिश की संभावना; देखें मौसम का ताजा पूर्वानुमान
हरियाणा में 8 सितंबर तक बनी बारिश की संभावना; देखें मौसम का ताजा पूर्वानुमान

Haryana Weather, हिसार : हरियाणा में एक बार फिर से मानसून रफ्तार पकड़ेगा. 3 से 8 सितंबर के दौरान प्रदेश में बरसात की संभावना बनी हुई है. दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और बंगाल की खाड़ी से नमी की हवाएं चलने के कारण मानसून एक बार फिर से एक्टिव होगा. इस महीने में सामान्य से अधिक बरसात होने की संभावना बनी हुई है. बता दें कि अगस्त के महीने में भी सामान्य से ज्यादा बरसात हुई. जुलाई का महीना मानसून के लिहाज़ से सूखा ही रहा.

हरियाणा में दाखिल होंगी नमीं वाली हवाएं

इस विषय में जानकारी देते हुए मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि आंध्र प्रदेश में एक डिप्रेशन का क्षेत्र बना हुआ है. यह धीरे- धीरे उत्तर पश्चिम की तरफ खिसक रहा है. मध्य प्रदेश से होते हुए यह राजस्थान में एंट्री करेगा. बंगाल की खाड़ी से जो नमीं वाली हवाएं आ रही हैं, यह उनको अपनी तरफ खींचेगा. इसके बाद ये हवाएं हरियाणा में दाखिल होंगी.

बारिश की गतिविधियों में होगी बढ़ोतरी

2 सितंबर की रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी राजस्थान पर बनने की संभावना बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ अरब सागर पर बना चक्रवार्ती तूफान 24 से 48 घंटे में ठंडा पड़ जाएगा. मानसून की ट्रफ रेखा हरियाणा- एनसीआर में दिल्ली पर फिर से आ जाएगी. इन सबके प्रभाव के चलते बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.