आने वाले दिनों में घने कोहरे का येलो अलर्ट, ठंड अब पकड़ेगी रफ्तार
Punjab Weather Alert (आज समाज), चंडीगढ़ : पहाड़ी क्षेत्रों में आज से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके चलते एक तरफ जहां पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना है वहीं पंजाब कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में घने कोहरे के अलर्ट के साथ-साथ तेज हवा चलने की भी संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। मौसम के इस परिवर्तन से प्रदेश में ठंड के रफ्तार पकड़ने की सभावना है।
नवंबर रहा सामान्य से ज्यादा गर्म
ज्ञात रहे कि कई दशक बाद इस साल नवंबर में ठंड की शुरुआत नहीं हो सकी और यह सामान्य से गर्म रहा। अब जबकि दिसंबर का पहला सप्ताह गुजर चुका है लेकिन अभी तक सर्दी सही से नहीं पड़ी है जोकि चिंता का विषय है लेकिन मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आज से परिवर्तित हो रहे मौसम से इस साल की ठंड की शुरुआत हो जाएगी जोकि आने वाले दिनों में लगातार बढ़ती जाएगी।
इस गति से चलेगी हवा
चंडीगढ़ मौसम केंद्र के पूवार्नुमान के अनुसार नौ दिसंबर तक पंजाब के कई जिलों में घनी धुंध पड़ेगी। इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। जिससे पंजाब में ठंड बढ़ेगी। ज्ञात रहे कि पंजाब एक कृषि प्रदान जिला है जिसके चलते यहां पर मौसम का बहुत ज्यादा महत्व है। ठंड पड़ने से गेहूं आदि फसलों का फुटाव अच्छा होता है जिससे उत्पादन प्रभावित होता है। इसलिए यदि आने वाले दिनों में ठंड पड़ती है तो यह किसानों के लिए विशेष तौर पर बहुत लाभदायक सिद्ध होगी।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सुखबीर के हमलावर नारायण चौड़ा के घर पुलिस की रेड
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : प्रदेश की एकता और अखंडता को मजबूत करने की जरूरत : मान