Gurugram News : गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) की ओल्ड गुरुग्राम Metro Route में सेक्टर-22 के पास बलदाव करने की योजना बना रहा है। जीएमआरएल की अध्यक्ष डी.थारा आईएएस की अध्यक्षता में हुई बैठक में विचार विमर्श हुआ है। इसमें बदलाव की योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है, लेकिन निर्णय लिया कि नमो भारत ट्रेन के नए रूट को केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद मेट्रो रूट में बदलाव की योजना पर अध्ययन शुरू होगा।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने पुराने रूट के तहत नमो भारत ट्रेन को कापसहेड़ा से डूंडाहेड़ा, अतुल कटारिया चौक, महाराणा प्रताप चौक होते हुए दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लेकर जाना था। इसके तहत अतुल कटारिया चौक फ्लाईओवर के बीच में पिलर तक खड़े कर दिए थे। पिछले साल एनसीआरटीसी ने इस रूट में बदलाव कर दिया था।
नए रूट के तहत दिल्ली के सराये काले खां से जोरबाग, मुनिरका, एरो सिटी के बाद दिल्ली-जयपुर हाइवे पर गुरुग्राम के साइबर सिटी, शंकर चौक से होते हुए धारूहेड़ा तक नमो भारत ट्रेन दौड़ाने की योजना है। नए रूट को अभी केंद्र सरकार की मंजूरी नहीं मिली है।
नमो भारत ट्रेन के पुराने रूट को लेकर पालम विहार से सेक्टर 23ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार फेज चार, उद्योग विहार फेज पांच, साइबर सिटी तक मेट्रो चलाने की योजना बनाई थी, लेकिन ट्रेन रूट में हुए बदलाव को लेकर मेट्रो रूट में बदलाव को लेकर विचार विर्मश किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक जीएमआरएल की सेक्टर-22 से पुरानी दिल्ली रोड होते हुए गांव डूंडाहेड़ा, फिर राम चौक से होटल ओबराय होते हुए साइबर सिटी तक बदलाव करने की योजना है।
मौजूदा मेट्रो रूट के आसपास बन रही इमारतों पर जीएमआरएल की नजर रहेगी। इस सिलसिले में जीएमआरएल ने जीएमडीए, एचएसवीपी, नगर निगम, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग को सूचित किया है। उन्हें बोला है कि इस रूट के आसपास किसी भी तरह की मंजूरी देने से पूर्व जीएमआरएल से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करें।
मंजूर हुआ रूट
ओल्ड गुरुग्राम में 5452 करोड़ रुपये से मेट्रो लाइन डाली जाएगी। इसके तहत सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेस छह, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई, सेक्टर-101, सेक्टर-नौ, सेक्टर-सात, सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेस चार, उद्योग विहार फेस पांच और साइबर सिटी में मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। 28.5 किलोमीटर की इस परियोजना के तहत मेट्रो के 27 स्टेशन बनाए जाएंगे।