- सिलेबस को पूर्ण कराके हर महीने लें बच्चों की परिक्षाएं: कुलदीप दहिया
- बोर्ड परिक्षाओं में बेहतरीन परिणाम लाने को लेकर शिक्षा विभाग ने की रणनीति तैयार
- अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर बच्चों की कराएं तैयारियां एक विकल्प
- डीईओ ने 23 नवंबर को विषय विशेषज्ञों की बुलाई बैठक
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत: उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया के दिशा-निर्देश पर बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतरीन परिणाम उपलब्ध कराने को लेकर शिक्षा विभाग ने मंथन व चिंतन प्रारंभ कर दिया है। अबकी बार परिक्षा के बेहतरीन परिणाम लाने हैं यह संकल्प लिया गया है। बोर्ड की 10वीं व 12 वीं की 2 महीने बाद होने वाली परिक्षाओं के संदर्भ में सोमवार को मॉडर्न संस्कृति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल जीटी रोड़ के सभागार में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अवंतिका थरेजा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सभी खण्डों के बीईओ, स्कूलों के प्राचार्य, बीआरसी, एबीआरसी के अलावा विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने अपने-अपने अनुभवों के आधार पर बोर्ड की परिक्षाओं में परिणामों को कैसे बेहतरीन बना सकते हैं के बारे में सुझाव दिए।
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी ने अपने सुझावों को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सामने रखते हुए कहा कि पहले हमें यह जानना जरूरी है कि इस स्थिति में मोनिट्रिंग कैसे करें। पहले मोनिट्रिंग रणनीति बनाकर उस पर काम करना जरूरी है। हमें यह भी जांचना होगा की स्कूलों में बच्चों की संख्या कितनी है तभी इसमें हम सफलता पा सकते हैं। सरकारी स्कूल में कम से कम 1 विशेषज्ञ चार स्कूलों को कवर करे व जिसमें अलग-अलग अधिकारी उनका सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि तीन प्रकार की विषय विशेषज्ञों के द्वारा मोनिट्रिंग करने से बेहतरीन परिणाम की उम्मीद की जा सकती है।
जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया ने बताया कि विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ बोर्ड की परिक्षाओं के बेहतरीन परिणाम लाने के लिए पहले अपने आप को तैयार करें। बेहतरीन वातावरण में ही हम बेहतरीन परिणाम दे सकते हैं। तीन तरह के विशेषज्ञों द्वारा पहले पेपर बनाया जाना चाहिए। इसके संदर्भ में दिसंबर माह में पेपर कराएं व पेपर का रिकार्ड सुरक्षित रखें। उन्होंने बताया कि सिलेबस के अनुसार बच्चों की बोर्ड की परिक्षाओं की तैयारियां करवाएं। बच्चों की डायरी लगवाना भी सुनिश्चित करें व होम वर्क दें और अपना हस्ताक्षर करना न भूलें।
बैठक में विभिन्न अधिकारियों ने अपने सुझाव देते हुए कहा कि मिशन मोड में चलने पर ही हम परिक्षा के बेहतरीन परिणाम दे सकते हैं। स्कूल समय के बाद अतिरिक्त कक्षाएं लगाना भी इसका एक बेहतरीन विकल्प है। कोरोना काल के समय बनाएं गए वाहट्सएप्प ग्रुप को भी पुन: संचालित कर बच्चों को होर्म वर्क दें। इससे भी बोर्ड की परिक्षाओं के परिणाम में सुधार होगा। बैठक में शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों ने बच्चों को मोटिवेट करने के सुझाव दिए व पिछले 10 साल के पेपरों के आधार पर तैयारियां कराने का भी सुझाव दिया। विभाग के कई अधिकारियों ने मोटिवेशन की रणनीति पर काम करने का भी सुझाव दिया। कई अधिकारियों ने इस संदर्भ में प्रयोग करने व ज्यादा से ज्यादा टेस्ट लेने का सुझाव भी दिया।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 20 November 2023: रिश्तों में बाहरी लोगों की दखलअंदाजी से रहें सावधान, बाकी जाने अपना राशिफल
यह भी पढ़ें : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,