डीजीपी ने पंजाब पुलिस, सेना और बीएसएफ की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की

आतंकवादी-गैंगस्टर-तस्करों के गठजोड़ को तोड़ने के लिए साझा कार्रवाई करने को कहा

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़/पठानकोट : सुरक्षा के दूसरे कतार को और मजबूत करने और निगरानी बढ़ाने के उद्देश्य से, पंजाब पुलिस पठानकोट से फाजिल्का तक फैले सीमा क्षेत्रों में 703 रणनीतिक स्थानों पर 2300 क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरे लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह जानकारी आज यहां पंजाब के डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने दी।

45 करोड़ रुपए आएगा खर्च

उन्होंने कहा कि हम पठानकोट से फाजिल्का तक 703 रणनीतिक स्थानों पर 45 करोड़ रुपये की लागत से 2300 सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा की दूसरी कतार को और मजबूत कर रहे हैं। डीजीपी पठानकोट जिले के पुलिस स्टेशन डिवीजन-1 की दूसरी मंजिल पर स्थित नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के उद्घाटन सहित जिले में पुलिस बुनियादी ढांचे से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने आए थे।

उन्होंने कहा कि यह अत्याधुनिक सुविधा जटिल साइबर अपराधों से निपटने और आॅनलाइन धोखाधड़ी के पीड़ितों को त्वरित एवं प्रभावी समाधान प्रदान करने के लिए उन्नत तकनीक से लैस है। उन्होंने आगे कहा कि नागरिक सीधे पुलिस स्टेशन या टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 पर साइबर अपराधों की रिपोर्ट कर सकते हैं।

पुलिस कंट्रोल सेंटर का किया उद्घाटन

डीजीपी गौरव यादव ने नवीनीकृत पुलिस कमांड और कंट्रोल सेंटर का भी उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य पूरे पठानकोट में आने-जाने वाले सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखकर सीमा जिले में सुरक्षा को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि 344 एचडी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें आॅटो नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) कैमरे शामिल हैं, और सुरक्षा की दूसरी कतार, ग्रामीण क्षेत्रों और पूरे पठानकोट शहर सहित प्रमुख क्षेत्रों की लाइव कवरेज की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए 357 और कैमरे लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस चौकी में धमाका, जांच जारी

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हथियार व हेरोइन सहित बदमाश गिरफ्तार