PM Modi Gujarat Visit : वर्तमान में वन्य जीवन बचाने की जरूरत : मोदी

0
104
PM Modi Gujarat Visit : वर्तमान में वन्य जीवन बचाने की जरूरत : मोदी
PM Modi Gujarat Visit : वर्तमान में वन्य जीवन बचाने की जरूरत : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जूनागढ़ जिले में गिर वन्यजीव अभयारण्य में की जंगल सफारी

PM Modi Gujarat Visit (आज समाज), जूनागढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में हैं। तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सोमवार सुबह उन्होंने विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर जूनागढ़ जिले में गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस धरती की जैव विविधता और वन्यजीवन को बचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ‘आज विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर हम इस धरती की अतुल्य जैव विविधता के संरक्षण के अपने समर्पण को दोहराएं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘हर प्रजाति की इसमें अहम भूमिका है। इन प्रजातियों के भविष्य की रक्षा करें। हमें वन्यजीवन को बचाने में भारत के योगदान पर भी गर्व होना चाहिए।

एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए 2900 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट

केंद्र सरकार ने एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट लॉयन के तहत 2,900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की है। इन शेरों का एकमात्र निवास स्थान गुजरात है। अभी एशियाई शेर गुजरात के नौ जिलों के 53 तालुकाओं में लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर में निवास करते हैं। इसके अलावा एक राष्ट्रीय परियोजना के तहत जूनागढ़ जिले के न्यू पिपल्या में 20.24 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर वन्यजीवों के चिकित्सीय निदान एवं रोग से बचाव के लिए एक राष्ट्रीय रेफरल केंद्र स्थापित किया जा रहा है।

जामनगर में पशु बचाव केंद्र वनतारा का किया दौरा

इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को रिलायंस जामनगर रिफाइनरी परिसर में स्थित पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र वनतारा का भी दौरा किया। यह बचाव केंद्र बंदी हाथियों और वन्यजीवों के कल्याण के लिए समर्पित है, जो दुर्व्यवहार और शोषण से बचाए गए जानवरों को शरण, पुनर्वास और चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें : Uttarakhand Avalanche Update : माना हिमस्खलन बचाव अभियान समाप्त

ये भी पढ़ें : Breaking Hindi News : मुश्किल में फंसी पूर्व सेबी अध्यक्ष माधवी