मनोज वर्मा, कैथल :
जननायक जनता पार्टी के 5वें स्थापना दिवस को लेकर महत्वपूर्ण मीटिंग पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कैथल में संपन्न हुई । मीटिंग में मुख्यातिथि के रूप में जिला प्रभारी प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र कादियान व बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष प्रो रणधीर सिंह ने शिरकत की। मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धूप सिंह माजरा ने की। मीटिंग को संबोधित करते हुए देवेंद्र कादियान ने कहा कि जननायक जनता पार्टी हर वर्ष अपना स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मानती है।
जननायक जनता पार्टी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ रहा
जननायक जनता पार्टी का 5वां स्थापना दिवस समारोह भिवानी में मनाया जाएगा। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जनता के हित में कार्य कर रहे है। ताकि हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके। प्रो रणधीर सिंह ने कहा कि स्थापना दिवस रैली ऐतिहासिक रैली होगी। रैली से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला के काम की बदौलत जननायक जनता पार्टी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। प्रतिदिन नए लोग पार्टी में शामिल हो रहे है। जिससे पार्टी की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जिलाध्यक्ष धूप सिंह माजरा के कहा की रैली में सबसे ज्यादा हाजरी कैथल जिले की होगी । जिसको लेकर व सभी हल्कों का दौरा करेंगे और कार्यकर्तो की ड्यूटी लगाएंगे।
इस मौके पर उपस्थित
इस मौके पर रणदीप कौल, ज्ञान गुज्जर, बिल्लू चंदाना,चंद्रभान दयोरा,अवतार चीका, जगदीश दुब्बल, पाला राम सैनी, बलवान कोटड़ा, मास्टर प्रेम ग्योंग, रत्न चंदाना, कैप्टन बलजीत मोर, कृष्ण बाजीगर, लखविंदर सिंह लखा, बलविंदर सरपंच जसवंती, बलराज नौच, दीप जखोली, राजेश सजुमा, चरण सिंह, रीना खेड़ी, जगतार माजरी, सुरेश राणा, सोनू शर्मा कोटड़ा, इसम सिंह जसवंती, विक्रम टीक, संदीप गढ़ी, जोगी राम निर्मल, हरिकिसन सैनी देशराज नंबरदार, सुखविंदर सरपंच, गुरमीत सरपंच, संदीप सरपंच, राममेहर प्योदा आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े: एंटी ऑटो थेफ्ट टीम करनाल द्वारा वाहन चोर गिरफ्तार
ये भी पढ़े: पुलिस कर्मियों को लूटने की कोशिश करने वालों को सात साल की सजा