There is a huge reduction in the number of landline telecom subscribers: लैंडलाइन दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या में आई भारी कमी

0
306

नई दिल्ली। देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या में भारी कमी आई है। ये कमी पिछले की तुलना में 0.56 प्रतिशत की कमी के साथ 2.117 करोड़ रह गयी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से हाल में जारी रपट में कहा गया है, ”लैंडलाइन उपयोगकतार्ओं की संख्या में जून में शुद्ध आधार पर 12 लाख एवं मासिक आधार पर 0.56 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी।”
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के पास लैंडलाइन बाजार में 65.23 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। हालांकि, इस दौरान बीएसएनएल के उपयोक्ताओं की संख्या में जून में 1.47 लाख तक की कमी दर्ज की गयी।
वहीं, मोबाइल कनेक्शन में गिरावट का सामना कर रहीं भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को लैंडलाइन श्रेणी में थोड़ी राहत मिली है।