Haryana News: हरियाणा में राज्यसभा सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस और JJP के बीच घमासान, दुष्यंत चौटाला के बयान पर भुपेंद्र हुड्डा का पलटवार

0
58
दुष्यंत चौटाला के बयान पर भुपेंद्र हुड्डा का पलटवार
दुष्यंत चौटाला के बयान पर भुपेंद्र हुड्डा का पलटवार

Haryana News,(आज समाज),चंडीगढ़ : हरियाणा में दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक लोकसभा सीट से सांसद बनने पर उनकी खाली हुई राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सूबे की सियासत गर्मा गई है. इस सीट पर चुनाव को लेकर कांग्रेस और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के बीच घमासान मचा हुआ है. दुष्यंत चौटाला के कल चंडीगढ़ में दिए गए बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है.

भुपेंद्र हुड्डा ने दिया ये बयान

दुष्यंत चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वह 14 विधायक एकत्रित कर अपना उम्मीदवार घोषित करते हैं, तो कांग्रेस पार्टी उनका समर्थन करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि या फिर 14 विधायक एकत्रित होकर हमें कन्फर्म कर दे, तो हम उम्मीदवार घोषित कर देंगे. पहले 14 विधायक इक्कठे तो होने चाहिए. अगर भाजपा के खिलाफ उनकी नीयत है, तो इक्कठा हो जाएं, हम उसी समय समर्थन कर देंगे.

दुष्यंत चौटाला ने दिया था ये बयान

बीते दिन दुष्यंत चौटाला ने कल चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि हम एक शर्त के साथ कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का वादा करते हैं. अगर कांग्रेस प्रदेश के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति, कॉमनवेल्थ खिलाड़ी या फिर ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट को संयुक्त उम्मीदवार बनाए तो हम समर्थन देने को बिल्कुल तैयार है, मगर विपक्ष के नेता भुपेंद्र हुड्डा तो पहले ही सरेंडर कर चुके हैं.

उन्होंने कहा है कि हमारे पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है. राजनीति में हार- जीत लगी रहती है, लेकिन चुनावी रण में उतरने से घबराना नहीं चाहिए. कांग्रेस नेता पहले ही बीजेपी के साथ मैच फिक्स करके बैठे हैं.