Punjab Farmers Protest Breaking News : किसान आंदोलन को लेकर पंजाब किसान संगठनों में रार

0
120
Punjab Farmers Protest Breaking News : किसान आंदोलन को लेकर पंजाब किसान संगठनों में रार
Punjab Farmers Protest Breaking News : किसान आंदोलन को लेकर पंजाब किसान संगठनों में रार

एक तरफ दिल्ली कूच के लिए डटे किसान तो दूसरी तरफ उगराहां बोले दिल्ली कूच सही नहीं

Punjab Farmers Protest Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : मांगों को लेकर पंजाब के किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को 10 माह से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन केंद्र की तरफ से किसानों की समस्या के समाधान के ठोस प्रयास नहीं किए गए। इसी के चलते किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जहां खनौरी बॉर्डर पर पिछले करीब तीन सप्ताह से आमरण अनशन पर है और उनकी हालत गंभीर हो गई है।

वहीं शंभू बॉर्डर पर सरवण सिंह पंधेर की अध्यक्षता में किसान दिल्ली कूच का लगातार असफल प्रयास कर रहे हैं। गत दिवस भी दिल्ली कूच का तीसरा प्रयास असफल रहा। इस दौरान काफी संख्या में किसान घायल हुए। वहीं पंजाब की ही सबसे बड़ी किसान यूनियन भाकियू एकता उगराहां ने किसानों के दिल्ली कूच पर सवाल उठाए हैं।

हर मुद्दे पर दिल्ली कूच सही नहीं : उगराहां

भाकियू एकता उगराहां के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि हर मुद्दे को लेकर दिल्ली जाकर आंदोलन करना वाजिब नहीं है और व्यवहारिक तौर पर यह आसान भी नहीं है। उगराहां ने कहा कि गंभीर मुद्दे पर दिल्ली जाकर आंदोलन करना उचित है और ऐसे आंदोलन को देशभर से हरेक वर्ग का समर्थन भी मिलता है । दिल्ली जाकर आंदोलन करना कोई सामान्य बात नहीं है बल्कि दिल्ली के आंदोलन इतिहास रचते हैं और मिसाल बनते हैं। तीन कृषि कानून वापस करवाने के लिए किया आंदोलन इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि एमएसपी पर गारंटी कानून बनवाना बेशक नामुमकिन नहीं है लेकिन इतना भी आसान नहीं है कि बिना किसी ठोस योजना के दिल्ली कूच किया जाए। उगराहां ने कहा कि आज सबसे जरूरी तो केंद्र की ओर से मध्य नवंबर में राज्यों को भेजे नेशनल पालिसी फ्रेमवर्क आॅन एग्रीकल्चर मार्केटिंग मसौदे पर मंथन करके संघर्ष का शंखनाद करने की है। इस मसौदे में खेती कानूनों की तर्ज पर नये प्रावधान तय किए गए हैं। जिससे सीधे तौर पर किसानी हित प्रभावित होंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में जारी शीतलहर का असर, रातें हुई बेहद सर्द

ये भी पढ़ें : Chandigarh Breaking News : 17 दिसंबर को महिला आयोग के सामने पेश होंगे धामी