आज समाज डिजिटल, रोहतक:
आज दिनांक 20 फरवरी किन्नर समाज जिला रोहतक के मंहत रू कसाना किन्नर के नेतृत्व में हरियाणा सरकार से किन्नर बोर्ड बनाने की अपील की और ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि सदियों से किन्नर समाज अपने अधिकारों से वंचित रहा है और इन्हें समाज में घृणा की नजरों से देखा जाता रहा हैं।
नकली किन्नरों द्वारा कि जा रही लुटपाट पर लगाये जाये अंकुश
किन्नर समाज भी यह चाहता है कि उन्हें भी समाज में सम्मानित जीवन यापन करने का अधिकार मिले और किनर समाज की भलाई कार्य ठीक ढग़ से किए जा सके और सरकार से मांग करते हैं कि उनका एक किन्नर बोर्ड का गठन जल्दी से जल्दी किया जा सके ताकि उन नकली किन्नरों पर रोक लगाई जा सकें जोकि समाज में ठगने व लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। किन्नर बोर्ड का गठन होने से असली किन्नरों को सरकार द्वारा चिहिन्त करके पहचान पत्र दिये जाए ताकि इन नकली किन्नरों द्वारा कि जा रही लुटपाट पर अंकुश लगाया जा सकें।
किन्नर समाज की अन्य मांगे
किन्नर बोर्ड नकली किन्नरों की पहचान कर प्रशासन को पकड़वाने का काम करेगा। किन्नर समाज मांग करता है कि किन्नर बोर्ड का गठन करके उन्हेें सैविधानिक अधिकार भी दिये जाए। सरकार द्वारा किन्नर समाज के उत्थान का कार्य किया जाए ताकि किन्नर समाज को भी शिक्षा का अधिकार, वोट का अधिकार, रोजगार के अवसर ,राशन कार्ड व राजनीतिक लाभ मिल सकें। भारी संख्या में रूखसान किन्नर के नेतृत्व में रोहतक पहुंचे किन्नरों ने किन्नर बोर्ड बनाने का ज्ञापन जोकि राष्ट्रपति, मुख्य मंत्री और गवर्नर के नाम का था वह जिला उपायुक्त को तहसील दार के माध्यम से सौंपा गया ।
इस अवसर पर रूखसान, मनजालिका, चाहत, रवीन, ज्योति, रानी , आरोही, पायल, सीमा, ईशीका, हसीना , पलक , गुड्डो , काजल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें –हुडीना में विधवा महिलाओं के लिए जागरूकता शिविर आयोजित
यह भी पढ़ें – जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित
यह भी पढ़ें – आईटीआई में आयोजित जॉब मेले में 53 प्रशिक्षुओं का किया चयन