नई दिल्ली। बॉलीवुड में चल रही उठापटक अब राज्यसभा तक पहुंच गई। आज राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन ने इस ुद्दे को उठाया और कहा कि लोग बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। मनोरंजन उद्योग में लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रोल किया जा रहा है। जया बच्चन ने कंगना रनौत का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधा औरा राज्यसभा में उन्होंने कहा कि इस इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले लोग इसे अब गटर बता रहे हैं। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत केसंबंध में कंगना रनौत ने कई ट्वीट किए और बॉलीवुड पर भी अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने 26 अगस्त को ट्विटर के जरिए बॉलीवुड को गटर कह डाला था। जया बच्चन ने बिना कंगना का नाम लिए कहा कि मैं इस तरह की बातों से पूरी तरह से असहमत हूं। मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों को इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करने के लिए कहेगी। सिर्फ कुछ लोगों के कारण आप पूरी इंडस्ट्री की छवि को धूमिल नहीं कर सकते। इसके अलावा भी उन्होंने गोरखपुर के सांसद रवि किशन को भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मुझे शर्म आती है कि कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म उद्योग से हैं, ने इसके खिलाफ बात की। यह शर्मनाक है। जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। गलत बात है। बीजेपी सांसद रवि किशन ने सोमवार को लोकसभा में बॉलीवुड के तथाकथित ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बयान दिया था। बता दें कि रवि किशन ने कल कहा था कि बॉलीवुड में ड्रग्स पैठ बना चुका है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान एवं चीन से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है । यह सब देश की युवा पीढ़ी का बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है।