There is a choice between those who work and those who make mistakes – PM Modi: काम करने वाले और गलतियां करने वालों के बीच चुनाव करना है-पीएम मोदी

0
336

नई दिल्ली। हरियाणा के चुनावों के लिए पीएम मोदी प्रचार करने हिसार पहुंचे। हरियाणा की हवा का रुख भाजपा की ओर होने की बात कही। उन्होंने कहा कि काम करने वाले और गलतियां करने वालों के बीच में हरियाणा वासियों को चुनाव करना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने कांग्रेस की राजनीति और रणनीति दोनों को ठुकरा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने जननायक जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा के लोगों ने उसकी राजनीति और नीतियों को खारिज कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि ये पहली बार हुआ है, जब किसान को बीज से लेकर बाजार तक के संपूर्ण समाधान मिल रहे हैं। ये पहली बार हुआ है, जब मंडियों को तकनीक से जोड़ने के लिए, पारदर्शी सिस्टम बनाने के लिए गंभीर प्रयास हो रहे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि देश के किसानों को सिर्फ मौसम की मेहरबानी के भरोसे ना रहना पड़े। गांव-गांव में पानी की जो हमारी पुरानी व्यवस्थाएं थीं, उनको फिर से जिंदा करना जरूरी है। घरों के पानी की रिसाइक्लिंग करने, वो खेत में सिंचाई के काम आए, हम ऐसी व्यवस्थाएं खड़ा करना चाहते हैं।