Punjab News : पराली जलाने के मामलों में 68% कमी आई : कृषि मंत्री

0
44
Punjab News : पराली जलाने के मामलों में 68% कमी आई : कृषि मंत्री
Punjab News : पराली जलाने के मामलों में 68% कमी आई : कृषि मंत्री

कहा, प्रदेश सरकार सब्सिडी पर किसानों को मुहैया करवा रही मशीनें

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के कृषि मंत्री ने कहा है कि प्रदेश के किसान लगातार जागरूक हो रहे हैं और वे फसल अवशेषों का प्रभावी व वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन करने में कार्यशील हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के ठोस प्रयासों स्वरूप गत वर्ष की तुलना में इस साल 3 नवंबर तक राज्य में पराली जलाने की घटनाओं में 68 प्रतिशत की कमी आई है।

पिछले साल इस समय के दौरान पराली जलाने की 12,813 घटनाओं के मुकाबले इस बार 4,132 घटनाएं सामने आई हैं। फसल अवशेषों के प्रभावशाली प्रबंधन के लिए राज्य भर के किसानों को आधुनिक तकनीक से लैस करने हेतु पंजाब कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने सब्सिडी वाली 21,958 फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) मशीनों को मंजूरी दी है। इस वर्ष अब तक किसानों द्वारा 14,587 मशीनें खरीदी भी जा चुकी हैं, जिससे वर्ष 2018 से अब तक कुल 1.45 लाख मशीनें खरीदी गई हैं।

ये भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : गोली मारकर युवक की हत्या, एक गंभीर

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : हेरोइन की खेप सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

सुपर सीडर मशीन के 9010 यूनिट खरीदे

इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए आज पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि वर्तमान वर्ष किसानों द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों में से सबसे अधिक सुपर सीडर मशीन के 9,010 यूनिट खरीदे गए हैं। इसके बाद जीरो टिल ड्रिल (1,383), आर.एम.बी. प्लओ (627), बेलर (595) और रेक (590) मशीनों की बिक्री की गई है। उन्होंने आगे बताया कि धान की कटाई के पश्चात फसल अवशेषों के प्रभावशाली प्रबंधन के लिए छोटे और सीमांत किसानों को अधिक से अधिक सीआरएम मशीनरी उपलब्ध कराने हेतु पूरे प्रदेश में 620 कस्टमर हायरिंग सेंटर (सीएचसी) भी स्थापित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : कांग्रेस को चब्बेवाल में झटका, कुलविंदर रसूलपुर आप में शामिल

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : नव निर्वाचित सरपंच ने की युवक की हत्या

किसानों से की पराली न जलाने की अपील

किसानों को पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए पराली न जलाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत किसान सीआरएम मशीनों की लागत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं, जबकि सहकारी समितियों, एफपीओ, पंचायतों के लिए यह सब्सिडी 80 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं में आई कमी पंजाब सरकार और किसान भाईचारे के ठोस प्रयासों का प्रमाण है।

ये भी पढ़ें : Explosion in Amritsar-Howrah Mail : अमृतसर-हावड़ा मेल में धमाका, चार घायल

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में रोडवेज का सफर होगा सुहावना