Haryana News: हरियाणा में आगजनी की घटनाओं में 60 फीसदी की आई कमी: श्याम सिंह राणा

0
99
हरियाणा में आगजनी की घटनाओं में 60 फीसदी की आई कमी: श्याम सिंह राणा
Haryana News: हरियाणा में आगजनी की घटनाओं में 60 फीसदी की आई कमी: श्याम सिंह राणा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने हरियाणा, पंजाब, यूपी व दिल्ली के मंत्रियों के साथ की बैठक
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: पराली जलाने की घटनाओं को लेकर केंद्रीय कृषिमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश व दिल्ली के कृषि मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई। बैठक में केंद्रीय कृषिमंत्री ने आगजनी व फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर चर्चा की। हरियाणा की ओर से इस बैठक में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने हिस्सा लिया।

बैठक में बोलते हुए श्याम सिंह राणा ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताया कि हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में लगभग 60 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में समय-समय पर किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसानों के बारे में कृषि विभाग द्वारा कार्यशाला लगाकर जागरूक किया जाता है। जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन अपनाने पर विभाग की ओर से किसान को प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।

जिस कारण प्रदेश में आगजनी की घटनाएं लगातार कम हो रही है। फिर भी आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए ग्राम स्तर पर टीमें काम कर रही है। ग्राम स्तरीय, खंड स्तरीय व जिला स्तरीय टीमों के माध्यम से पूर्ण निगरानी रखे हुए है। किसानों को प्रतिदिन हरेक गांव में जागरूकता शिविर लगाकर धान की पराली ना जलाने बारे जागरूक कर रही है। अगर कोई किसान धान की पराली में आग लगाता है तो कमिश्न द्वारा जारी किए दिशा-निर्देशानुसार किसान पर जुर्माने लगाने व एफआईआर दर्ज करवाने व मेरी फसल मेरा ब्यौरा में रेड ऐंट्री करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

रोहतक में दो किसानों पर केस दर्ज

वहीं बैठक में शामिल रोहतक के डीसी अजय कुमार ने मंत्री को आश्वस्त किया कि जिला रोहतक में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी आगजनी की घटनाओं को काबू करने के लिए अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि गांव डोभ व कबूलपुर के किसानों के विरूद्ध संबंधित पुलिस थानों में पोल्यूशन प्रोटेक्शन एक्ट 1986 व अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। एक किसान पर जुर्माना भी लगाया गया है।