पाकिस्तान से जुड़े हैं तार, विस्फोटक के साथ 1 लाख 30 हजार रुपये भी पकड़े

0
316
पाकिस्तान से जुड़े हैं तार, विस्फोटक के साथ 1 लाख 30 हजार रुपये भी पकड़े
पाकिस्तान से जुड़े हैं तार, विस्फोटक के साथ 1 लाख 30 हजार रुपये भी पकड़े

आज समाज डिजिटल, करनाल:
पुलिस ने बसताड़ा टोल प्लाजा के पास 4 आंतकवादियों से भारी विस्फोट सामग्री के साथ-साथ एक लाख 30 हजार रुपये भी पकड़े हैं। इनसे एक देसी पिस्तौल, 25-30 कारतूस और 3 कंटेनर करीब (2.5-2.5 किलोग्राम) बरामद हुए। पुलिस की टीमें आंतकवादियों से पूछताछ कर रही हैं। पुुलिस की माने तो आंतकवादियों के तार पकिस्तान से जुड़े हुए हैं।

सुबह करीब 4 बजे मिली थी सूचना

पुलिस को अल सुबह विश्वसनीय सूचना मिली कि दिल्ली की तरफ एक इनोवा गाड़ी में आंतकवादी जा रहे हैं, उनके पास विस्फोटक सामग्री हो सकती हैं। सूचना के आधार पर तुरंत ही पुलिस टीमों को हाइवे पर नाकाबंदी के लिए भेजा गया। पुलिस ने एक इनोवा गाड़ी को आते देखा तो पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पाकिस्तान से होता था ड्रोन का इस्तेमाल

एसपी की माने तो ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से फिरोजपुर के खेतों में विस्फोटक सामग्री पहुंचाई गई थी। जिसे आदिलाबाद तेंलगाना पहुंचानी थी, लेकिन पुलिस की सर्तकता से आंतकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में रहने वाले हरजिंद्र जिंदा उन्हें विस्फोटक सामग्री पहुंचाता था ओर फोन पर लोकेशन भेजकर उक्त जगह पर रखने के लिए कहा जाता था।

इससे पहले भी पकड़े गए आंतकवादी नांदेड में विस्फोटक सामग्री रख चुके है। एसपी गंगा राम पूनिया ने बताया कि पाकिस्तान में बैठे हरजिंद्र जिंदा ड्रोन के जरिए सीमा के साथ लगते एक खेत में पहुंचाता था, उसके बाद चारों आंतकी विस्फोटक सामग्री को हरजिंद्र जिंदा की लोकेशन पर रख आते थे। इस काम के उन्हें भारी पैसा मिलता था।

ये भी पढ़ें : जांच में जुटे बम निरोधक दस्ता और जांच एजेंसियां

ये भी पढ़ें : करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

Connect With Us : Twitter Facebook