There are three voters of the same name in the electoral field: चुनावी मैदान में एक ही नाम के तीन उम्मीदवार से वोटर हैं परेशान

0
417

कर्नाटक। वैसे तो एक ही नाम के कई लोग होते हैं। पर यह एक ही नाम के लोग जब किसी चुनाव में खड़े हो जाते हैं तो सबसे अधिक परेशान वोटर्स होते हैं। कौन उनके मतलब का कैंटिडेट है इसको लेकर कंफ्यूजन की स्थिति होती है। हालांकि इसीलिए चुनाव आयोग ने चुनाव चिह्न की व्यवस्था कर रखी है, लेकिन वोटर तो वोटर ही हैं। कुछ ऐसे ही कंफ्यूजन में इन दिनों कर्नाटक की मांड्या सीट के वोटर्स हैं। मांड्या सीट से एक ही नाम से तीन उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। खास बात यह है कि तीनों ही उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिवगंत नेता अंबरीश की पत्नी सुमनलता का नाम भी शामिल है। इसे मतदाताओं को कंफ्यूज करने के लिए कांग्रेस-जेडी (एस) का दांव माना जा रहा है। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी मांड्या से जेडी (एस) उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए सुमनलता के निर्दलीय चुनाव लड़ने से जेडी (एस) कैंप में खलबली मची हुई थी। इसीलिए कहा जा रहा है कि जानबूझ कर सुमनलता के नाम से अन्य प्रत्याशियों को भी चुनाव लड़वाया जा रहा है।