नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुसूचित विभाग की कार्यकारी अध्यक्ष रीना वाल्मीकि का बुधवार को महेंद्रगढ़ पहुंचने पर शहर के मौहल्ला वाल्मीकि मंदिर में स्वागत किया गया। इस दौरान रीना वाल्मीकि को समाज के लोगों ने माला व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर रीना वाल्मीकि ने कहा कि आधुनिक भारत में बहुत सी कुरीतियां है जैसे कि महिलाओं को कमजोर समझना और भेदभाव करना, भ्रुण हत्या, बाल विवाह, बाल मजदूरी, दहेज प्रथा और अंधविश्वास। परंतु दूसरी ओर भारत में समय के साथ स्थितियां बदली भी हैं। पहले सती प्रथा का भारत मे चलन था परंतु अब यह लुप्त हो चुकी है। हमारे देश में पहले छुआ-छूत की समस्या थी परन्तु समय के साथ इसमे भी कमी आई है। इस दौरान दलित सेना के जिला अध्यक्ष बिरमानंद वाल्मीकि ने कहा कि देश में जातिवाद को खत्म करने के लिए समाज को शिक्षित करना और जागरूकता फैलाने से इस बड़ी समस्या का अंत हो सकता। समाज में बदलाव लाने के लिए और जातिवाद खत्म करने के लिए मूल शिक्षा का पाठ अनिवार्य है। अंधविश्वास की प्रकिया को खत्म करना भी एक हल है। अगर हर किसी की आर्थिक रूप से वृद्धि होगी तो यह प्रथा विलुप्त हो सकती है। इस मौके पर आशा रानी, प्रवीण, सुभाष बिड़लान, सुंदरलाल, ओमप्रकाश सराय, शिवकुमार, सन्नी, विकास गोडवाल, राजेश सहित समाज के अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.