Haryana Weather Update: हरियाणा में 2 से 5 सितंबर के मध्य बरसात होने के संकेत, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

0
304
हरियाणा में 2 से 5 सितंबर के मध्य बरसात होने के संकेत
हरियाणा में 2 से 5 सितंबर के मध्य बरसात होने के संकेत

Weather Update, हिसार : हरियाणा में फिर से मानसून की गतिविधियां बढ़ने की संभावना बनी हुई है. एक- दो दिन का ब्रेक लेने के बाद अब फिर से मानसून एक्टिव नजर आने वाला है. सोमवार से हरियाणा में मौसम करवट लेगा और मानसूनी हवाएं एक्टिव हो जाएंगी. प्रदेश में 2 से 5 सितंबर के मध्य ज्यादातर इलाकों में अच्छी बरसात होने के संकेत मिले हैं.

विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून ट्रफ रेखा अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की तरफ बढ़ रही है, जिस कारण मानसून हवाओं की सक्रियता में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. प्रदेश के कुछ इलाकों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, वहीं कुछ इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.

इसके बाद 2 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. 2 सितंबर की रात से 5 सितंबर के मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है. साथ ही गरज- चमक के साथ कहीं- कहीं हल्की से मध्यम बारिश भी होगी. कुछ स्थानों पर तेज बरसात की संभावना भी बनी हुई है.

मानसून का नहीं हुआ कोटा पूरा

विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अभी भी मानसून का कोटा पूरा नहीं हुआ है. ऐसा 24 साल बाद हुआ है कि अगस्त के महीने में 26% अधिक बरसात हुई है. ऐसा साल 2004 में हुआ था, जब सामान्य से 49% कम बरसात हुई थी. साल 2014 अगस्त के महीने में सामान्य से 80% और 2009 में सामान्य से 79% कम बरसात दर्ज की गई थी.

आगामी 15 सितंबर को मानसून की वापसी हो जाएगी. अगस्त के महीने में अच्छी खासी बरसात देखने को मिली, जिसने मानसून सीजन में बारिश की कमी को कुछ हद तक पूरा करने का काम किया है. हालांकि, बारिश के असंतुलन के चलते फसलों पर भी प्रभाव देखने को मिला है. प्रदेश के वो इलाके जहां धान उगाई जाती है, वहां कम बरसात हुई. वहीं बाजरे के इलाकों में सामान्य से ज्यादा बरसात हुई.