Himachal By Election (आज समाज), शिमला : निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन के अन्तिम दिन तक अद्यतन की गई मतदाता सूचियों के अनुसार तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप-चुनावों में कुल 255417 सामान्य तथा 3923 सेवा अहर्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 93831, देहरा में 84694 तथा हमीरपुर में 76892 सामान्य मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि देहरा में सबसे अधिक 1826, हमीरपुर में 1173 जबकि नालागढ़ में 924 सेवा अहर्ता मतदाता हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 6523 मतदाता 18 से 19 वर्ष आयु के, 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3334, शतायु 72 तथा 2390 दिव्यांगजन मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा उप-चुनाव के दृष्टिगत तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रपत्र 12डी के माध्यम से 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1576 व 423 दिव्यांगजन मतदाओं ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि आगामी उप-चुनावों के लिए कुल 315 मतदान केन्द्रों में से नालागढ़ में 121, देहरा में 100 तथा हमीरपुर में 94 केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।