Spam Calls: 3 तरह की होती है स्पैम कॉल्स, जानें ब्लॉक करने का तरीका

0
153
Spam Calls: 3 तरह की होती है स्पैम कॉल्स, जानें ब्लॉक करने का तरीका
Spam Calls: 3 तरह की होती है स्पैम कॉल्स, जानें ब्लॉक करने का तरीका

आपके समय और पैसे दोनों व्यर्थ कर सकती है स्कैम कॉल्स
(आज समाज) नई दिल्ली: फोन पर अंजान या स्पैम कॉल किसी को पसंद नहीं आती है। कभी-कभी हम इन कॉल्स से इतना परेशान हो जाते हैं कि इनको बंद करने की उपाय तलाशते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्पैम कॉल्स तीन प्रकार की होती हैं। टेलीमार्केटिंग कॉल्स, रोबो कॉल्स, और स्कैम कॉल्स शामिल है। यह तीनों प्रकार की कॉल्स आपके समय और पैसे दोनों व्यर्थ कर सकती है। ऐसे में अगर आप ऐसे स्पैम कॉल से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप उनसे पूरी तरह से छुटकारा पा सकते हैं।

गूगल दे रहा सुविधा

गूगल एंड्राइड अपने यूजर्स को दो ऐसी सुविधाएं देता है जो उन्हें स्पैम कॉल से बचाने में मदद करती हैं। इन दो सुविधाओं में कॉलर आईडी और स्पैम सिक्योरिटी फीचर्स शामिल हैं। बता दें कि इन दोनों सुविधाओं को डिफॉल्ट रूप से एंड्रॉयड फोन पर चालू किया जा सकता है, जिसे यूजर्स जब चाहें बंद भी कर सकते हैं।

कॉलर आईडी और स्पैम सिक्योरिटी को चालू करने का तरीका

  • सबसे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फोन ऐप खोलें।
  • इसके बाद More विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर सेटिंग्स बटन पर टैप करें।
  • यहां आपको स्पैम और कॉल स्क्रीन आॅप्शन दिखाई देगा, अब इस पर टैप करे।
  • इन स्टेप को फॉलो करने के बाद आपके फोन में स्पैम कॉल्स ब्लॉक हो जाएंगी।
  • ये भी पढ़ें  : Delhi CM News : दिल्ली में लोगों को मिलेंगी सस्ती दवाएं : रेखा गुप्ता